कौशांबी08जनवरी25*जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
*खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल,ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित*
*कौशाम्बी।* जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम, गिरसा विकास खण्ड सिराथू में किया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धाघाटन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। जबकि समापन का कार्यक्रम जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी श्री अंशू मिश्रा द्धारा किया गया है।
कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मेडल,ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बॉलीवाल, कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताए आयोजित की गयी। एथलेटिक्स में रनिंग 100 मी0, 800 मी0, 1500 मी0 और ऊॅचीकूद, लम्बी कूद, गोला फेक जेबलिंग की प्रतियोगिताए आयोजित की गयी। सभी प्रतियोगिताएं बालक वर्ग की जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गयी। लम्बीकूद में प्रथम स्थान हर्ष तिवारी,कुश्ती में प्रथम सूरज, जेबलिंग में प्रथम नमन, कबड्डी में प्रथम दिवस कुमार, डिस्कस थ्रो में प्रथम शोभित, गोला फेक में प्रथम सन्दीप कुमार, दौड़ 100 मि0 में हर्ष तिवारी ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी मौजूद रहें।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,