कौशांबी07जनवरी25*कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा नेता रमेश विधूडी का पुतला*
*कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि नेता प्रियंका गांधी का अपमान हम कतई नहीं करेंगे बर्दाश्त*
*जब तक भाजपा नेता को जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी*
*कौशाम्बी।* भाजपा नेता रमेश विधूडी के द्वारा प्रियंका गांधी पर बोले गए अपमान जनक शब्द के विरोध में कांग्रेसी उत्तेजित दिखाई पड़े हैं और मंगलवार को नगर पंचायत करारी में कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता रमेश विधूडी का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया! कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के निर्देश पर छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सैफ मंसूरी के नेतृत्व में भाजपा नेता का पुतला जलाकर महिला विरोधी भाजपा सरकार का विरोध प्रदर्शन कर कांग्र्रेस ने धरना प्रदर्शन किया है।
छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद ने कहा कि भाजपा नेता रमेश विधूडी के द्वारा बोले गए अपमानजनक शब्द जो प्रियंका गांधी के ऊपर जिस तरह का अपमानजनक शब्द बोला गया है इस हम सभी कौशांबी ने छात्र संगठन नेता विरोध करते हैं और रमेश विधूडी जो कि दिल्ली विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं उनको यह बताना चाहते हैं कि तुम्हारी औकात गटर के कीड़े के समान है भाजपा सरकार लगातार महिलाओं का छात्रों का युवाओं का अपमान करती आ रही है जिसे हम सभी कौशांबी एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं और जब तक भाजपा नेता को जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी।
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सैफ मंसूरी ने कहा कि अपने नेता प्रियंका गांधी का अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कौशांबी कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के सम्मान में सड़क पर उतरेगा और जब तक भाजपा के नेता रमेश विधूडी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी कार्यक्रम में मनजीत कुमार सौरभ कुशवाहा आदिल कैप मंसूरी आदित्य नारायण हितेश यादव रमेश चौधरी उस्मान अली सफीर अहमद, महेंद्र पाण्डेय, करण पासी, संतोष अग्रहरी, विनय द्विवेदी विनोद रैदास लगभग दर्जनों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*