कौशांबी04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[04/01, 7:28 pm] +91 81156 50600: *मां बेटे का एक साथ उठा जनाजा,परिजनों में कोहराम*
*कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबने से हुए थे घायल,उपचार के दौरान हुई थी मौत*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में बीते शुक्रवार रात 1.20 बजे कच्ची दीवार भरभरकर गिर गई थी जिसके मलबे में दबकर सकीना बनो 77 वर्ष पत्नी स्व . रज्जब अली और उसका पुत्र शरीफ उम्र करीब 55 वर्ष ,शाह मुहम्मद उम्र 14 पुत्र शरीफ गंभीर घायल हो गए शकीना बनो की मंझनपुर मेडिकल कालेज उपचार के दौरान मौत हो गई थी वहीं उसके पुत्र शरीफ का इलाज इस्माइल पुर से करवाकर घर लाए थे जहां कुछ घंटे बाद शरीफ की भी मौत हो गई थी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।मौके पर स्थानीय प्रशाशन अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह और राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना किया ।आज शनिवार परिजनों ने वार्ड के डूडा कालोनी के पीछे खेत में मां बेटे को दफन कर दिया है ,मृतक की पत्नी बेटियों बेटों का रो रोकर बुरा हाल है।
*प्रधानमंत्री आवास के बाबत अधिशासी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह ने बताया 2016 में कैंप का आयोजन कर डूडा ने कॉलोनी आवंटन कर आवास की चाबी लाभार्थियों को प्रदान किया गया था जिसमें शरीफ पुत्र स्वर्गीय रज्जन अली और रसीद पुत्र स्व. रज्जन अली को 330 और 331 आवास की चाबी दी गई थी लेकिन ये लोग कालोनी नहीं गए इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है।*
*नगर पंचायत अध्यक्ष ने की आर्थिक मदद*
*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत अझुवा में कच्चा मकान गिर जाने से मां बेटे की मौत के बाद जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए तात्कालिक मदद दी है।
[04/01, 7:53 pm] +91 88408 52195: *किराने की दुकान में आधी रात को लगी आग जला सामान*
*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा गांव में प्रकाश पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल किराना की दुकान चलाता था और इसी दुकान से किसी तरह से वह परिवार का भरण पोषण करता था बीती रात उसके किराने की दुकान में आग लग गई है जिससे किराने की दुकान की झोपड़ी भी जल गई है दुकान का सामान भी जल गया है मामले की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाया लेकिन तब तक दुकान में काफी नुकसान हो गया था 2 सालों से किराना की दुकान खोल कर वह अपने परिवार का पेट पाल रहा था लेकिन पता नहीं किस शनिश्चरा की नजर उसकी दुकान में लग गई और उसकी दुकान जल गई अब उसके सामने परिवार का पेट पालने की समस्या आ गई है जिससे परिवार में दुख का पहाड़ आ गया है
[04/01, 7:59 pm] +91 98391 01290: *सोते समय किसान के सिर में कुल्हाड़ी से वार हालत गंभीर*
*सिर में फैंसी कुल्हाड़ी को नहीं निकाल सके मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के अम्बावा पश्चिम गांव में शुक्रवार की आधी रात टीनशेड के नीचे सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया गया। इससे कुल्हाड़ी युवक के सिर में फंस गई। युवक की चीख पुकार सुनकर बगल में सो रहा व्यक्ति जाग गया और हो हल्ला मचाया जानकारी मिलते ही मौके पर परिवार के साथ तमाम लोग पहुंच गए गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जहां से उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बावा पश्चिम निवासी अशर्फीलाल पुत्र सरजू ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा जय सिंह उर्फ तूफान सिंह उम्र 25 वर्ष शुक्रवार की रात गांव के ही सुरेश त्रिपाठी के खेत में बने टीनशेड के नीचे सोया था। रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर सोते समय कुल्हाड़ी से प्रहार किया। इससे कुल्हाड़ी उसके सिर में ही फंस गई। जय सिंह ने शोर मचाया तो जानकारी हुई। गांव के लोगों के साथ वह भागकर पहुंचा। बेटे की हालत देखकर उसको आनन-फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावर का पता लगा लिया जाएगा।
*सिर में फंसी कुल्हाड़ी समेत रेफर हुआ जय सिंह*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के अम्बावा पश्चिम गांव के जय सिंह पर हमलावर ने कुल्हाड़ी से घातक प्रहार किया था। वार इतना जबर्दस्त था कि कुल्हाड़ी सिर में ही फंस गई थी। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने निकालने का प्रयास किया था, लेकिन वह सिर में काफी नीचे तक धंसी थी, इसीलिए चिकित्सकों ने कुल्हाड़ी को बाहर नहीं निकाला। चिकित्सकों का कहना है कि यदि कुल्हाड़ी निकाली जाती तो स्थिति गंभीर हो जाती। युवक को बचाना मुश्किल हो जाता। इसीलिए जय सिंह को सिर में धंसी कुल्हाड़ी के साथ ही रेफर किया गया।
*हमले की वजह खंगाल रही पुलिस*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के अम्बावा पश्चिम गांव के जय सिंह पर सोते समय शुक्रवार की रात हमला किया गया। जय सिंह की स्थिति नाजुक है। इससे परिजन चिंता में डूबे हैं। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर हमले की वजह क्या है। पुलिस ने जय सिंह के पिता से तमाम जानकारियां हासिल की हैं। गांव के कई संदिग्ध लोगों की गतिविधियां अब खंगाली जा रही हैं।
[04/01, 8:15 pm] +91 98391 01290: *अपर जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*
*बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये-अपर जिलाधिकारी*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में महाकुम्भ-2025 के सम्बन्ध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्हांने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायें। उन्हांने कहा कि रामवनगमन मार्ग में चल रहें निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर कोहरे के दृष्टिगत रेडियम एवं रिफलेक्टर्स अवश्य लगवायें जाय, जिससे सामने से आने वाले लोगों को उसके बारे में पता चल सकें एवं होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उन्हांने कहा कि सड़कों में जहॉ कहीं पर गड्ढे हैं, उन्हें चिहिन्त कर 02 दिवस के अन्दर ठीक करवाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दियें। उन्हांने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड किनारें स्थित शराब की दुकानां को शासन द्वारा निर्धारित सयम-सीमा के अन्दर ही खोला/बन्द किया जाय। उन्होंने रोड किनारे स्थित स्कूलों के पास संकेतक बोर्ड लगवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।
अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहन कदापि संचालित न होने पायें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नशें की हालत में गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्हांने कहा कि टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हों। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाय। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाय।इस अवसर पर ए0आ0टी0ओ0 तारकेश्वर मल्ल एवं पी0डब्ल्यू0डी0 एक्शियन हरवंश सिंह, सभी उपजिलाधिकारीगण एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[04/01, 8:17 pm] +91 99191 96696: *बीएचएसएनडी सत्र के क्रियान्वयन के लिए 28 जनपद स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र में डीएम ने किया रवाना*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा समाधान दिवस चायल में जनपद स्तरीय अधिकारियों को 3-3 बीएचएसएनडी सत्र के सफल क्रियान्वयन के लिए-छायाग्राम, शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण एवं बच्चों का वजन के सम्बन्ध में लगाये गये शिविरों का पर्यवेक्षण एंव मॉनीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय कुमार ने आदर्श बीएचएसएनडी मोनीटरिंग प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए तहसील चायल के अंतर्गत विकासखण्ड चायल, नेवादा, मूरतगंज के 72 बीएचएसएनडी सत्रों के मॉनीटरिंग के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उन्हें सत्र की मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तीनों ब्लॉकों के 72 बीएचएसएनडी सत्रों की मॉनीटरिंग के लिए 28 जनपद स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र में रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों का जिलाधिकारी द्वारा बीएचएसएनडी सत्रों का फीडबैक प्राप्त किया जायेंगा, जिससे जनपद के बीएचएसएनडी सत्रों को और अधिक उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता परक किया जा सकें।
[04/01, 8:17 pm] +91 99191 96696: *श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न फैलाया जाए–डीएम*
*जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित हाइवे के किनारे बनाये जाने वाले आकस्मिक वाहन पार्किंग स्थलां-कोइलहा रसूलपुर, भमका, मूरतगंज मेला मैदान एवं कोखराज थाना के सामने जमीन का निरीक्षण कर लिया जायजा, दियें आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों के रूकने के लिए हाइवे के किनारे आकस्मिक वाहन पार्किंग बनाने वाले स्थलां-कोइलहा रसूलपुर, भमका, मूरतगंज मेला मैदान एवं कोखराज थाना के सामने जमीन का निरीक्षण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग स्थलों में शौचालय, विद्युत, पानी एवं अलाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय, जिससे श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने वहॉ पर खाने-पीने के लिए अस्थायी दुकानें खुलवाने के भी निर्देश दियें। उन्हांने स्वाथ्य विभाग की टीम को 24 घण्टे एलर्ट रहने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न फैलाया जाय।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड, क्षेत्राधिकारी चायल, नायब तहसीलदार चायल एवं लेखपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[04/01, 8:18 pm] +91 99191 96696: *तहसील चायल में जनशिकायतों को डीएम ने सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रमेश कुमार निवासी ग्राम-गिरिया खालसा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मृतक पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का प्रार्थना पत्र विकास खण्ड कार्यालय में दिया था, जो अभी तक नहीं बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार रमेशमणि पाण्डेय निवासी ग्राम-खिजिरपुर कैलई द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्राम समाज की बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कराना चाहता है, प्रार्थी को ग्राम समाज की भूमि पर पट्टा आवंटित किया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
तहसील मंझनपुर में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, वनाधिकारी राम सिंह यादव क्षेत्राधिकारी चायल एवं उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[04/01, 8:18 pm] +91 99562 82731: आगरा
लखनऊ के होटल में पांच हत्याओं का मामला!!
हत्याकांड की जांच को आगरा पहुंची लखनऊ पुलिस टीम!!
हत्यारोपी के घर का ताला खोलकर जांच पड़ताल की!!
आसपास कई पड़ोसियों से पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए!!
बस्ती के लोगों की मांग हत्यारोपी को हो सजाए मौत!!
मां,बहनों को घर में ताले में बंद कर जाता था हत्यारोपी अरशद!!
12 दिन पहले पड़ोसी से लड़कर बस्ती छोड़ गया था अरशद का पूरा परिवार!!
हत्या के बाद अरशद ने वीडियो किए थे वायरल!!
वायरल वीडियो में जिन लोगों का लिया नाम पुलिस पहुंची उनके घर!!
वायरल वीडियो में अरशद ने जितने नाम बताए उनसे हुई पूछताछ!!
पुलिस पूछताछ में बस्ती वालों ने अरशद के आरोपों को बताया झूठा!!
सजा से बचने को मनगढ़ंत कहानी बना रहा है आरोपी अरशद!!
अरशद की पत्नी भी छोड़ कर चली गई थी मायके!!
पत्नी से भी पुलिस ने किया संपर्क, पत्नी बोली साइको है बेवजह करता था मारपीट!!
चार बहने और मां की हत्या के आरोप में लखनऊ पुलिस ने अरशद को किया है गिरफ्तार!!
अरशद की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी पिता की तलाश जारी!!
मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है अरशद का परिवार!!
[04/01, 8:18 pm] +91 99562 82731: *🅰️Breaking News*
लखनऊ।
कासगंज के चंदन हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को एनआईए स्पेशल कोर्ट सुनाई उम्रकैद की सज़ा।
लखनऊ जेल में बंद 26 दोषी
वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा ,आसिफ कुरेशी उर्फ हिटलर ,असलम कुरैशी, अकरम ,तौफीक , खिल्लन , शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम को सुनाई उम्रकैद की सज़ा।
लखनऊ जेल से 26 दोषी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
एक दोषी मुनाजिर कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा।
[04/01, 8:18 pm] +91 99562 82731: यूपी में 46 आईएएस अफसरो के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन
यूपी में शासन स्तर पर बड़े पैमाने पर बदलाव
यूपी में कई आईएएस अफसर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन
शासन स्तर पर कई प्रमुख सचिवों के कार्य क्षेत्र बदले
यूपी में कई आईएएस अफसर के सेवानिवृत होने के बाद नई तैनाती
[04/01, 8:18 pm] +91 99562 82731: *भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य*
-जीरो टालरेंस की नीति को अपनाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई
-चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किया गया संबद्ध
-संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी होगी जाँच
-लिपिक के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप
लखनऊ। 02 जनवरी
भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी जांच कराई जाएगी। पीड़ित के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य के प्रकरण को गंभीरता से लिया है। जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। डॉ. ज्ञानेन्द्र की प्रताड़ना से संविदा लिपिक प्रभुनाथ मिश्र की मृत्यु के आरोपों की भी जाँच करायी जायेगी।
*ये था मामला*
अयोध्या के प्रधानाचार्य की लगातार गम्भीर शिकायतें हुई। उन पर पूर्व अनुमोदित फर्मों से क्रय की गयी औषधियों, हाउस कीपिंग, बायोमेडिकल वेस्ट, मरीजों का खाने आदि का भुगतान न करते हुए लम्बित बिलों का भुगतान करने में कमीशन की मॉग के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद शासन ने 17 मई 2024 को अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ व अपर जिलाधिकारी (एफ०आर०), अयोध्या की त्रिसदस्यीय समिति गठित की गयी थी। कमेटी ने जांच कर आख्या लोकायुक्त को निर्णय के लिए 23 सितंबर 2024 को प्रेषित कर दी थी।
[04/01, 8:18 pm] +91 99562 82731: *जनपद के 49383 किसानों ने करवाई फार्मर रजिस्ट्री*
*फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान की 19वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित*
*कौशाम्बी* शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण से सम्बन्धित दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकरियों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगाये गये सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों, पंचायत सहायकों, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों, ए0टी0एम0, बी0टी0एम0 एवं राजस्व लेखपाल के कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए विकासखण्डवार नोडल नामित व निर्देशित किया गया है। सभी कर्मियों द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों के किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित करते हुए जन सेवा केन्द्रों को दिये गये दैनिक लक्ष्य के अनुसार कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जिन क्षेत्रीय कर्मियों एवं जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति नहीं की जायेंगी, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य करने में शिथिलता बरतते हुए पायी जाये, उनकी आई0डी0 तत्काल निरस्त करायी जाय।
उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 179876 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 31 दिसम्बर, 2024 तक का समय शासन द्वारा दिया गया था, जिसे अब 15 जनवरी, 2025 तक का समय शासन द्वारा बढ़ा दिया गया है। अभी तक जनपद में मात्र 49383 किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करायी गयी है, जनपद के 130493 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अवशेष है। पी0एम0 किसान निधि की आगामी फरवरी, 2025 की 19वीं किश्त से 130493 किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने के कारण वंचित हो सकते हैं।
जनपद के कृषकगण सेल्फ मोड में योजनान्तर्गत बनाये गयेे वेब पोर्टल एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों (CSC) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकतें है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपना आधार, मोबाइल, खतौनी की आवश्यकता होगी। पी0एम0 किसान निधि के लाभार्थी कृषकों को इस अभियान के प्राथमिक चरण में ही शत-प्रतिशत संतृप्त होना अनिवार्य है, ताकि पी0एम0 किसान निधि की आगामी 19वीं किस्त प्राप्त हो सकें
[04/01, 9:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बोलेरो ने मारी टक्कर सीएनजी ऑटो सवार और बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर के पास बोलोरो सवार ने सीएनजी ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी है जिससे दो लोग घायल हो गए हैं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा पहुंचाया है डाक्टर ने मरीज की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव निवासी धर्मपाल पुत्र मुन्नीलाल सीएनजी लेकर देवीगंज जा रहे थे और फतेहपुर जिले के धाता के रतनपुर निवासी राकिव अली पुत्र अकबर अली बाइक से देवीगंज जा रहे थे जैसे ही सी एन जी ऑटो और बाइक सवार कड़ा कोतवाली के मीरापुर के पास पहुंचे तेज रफ्तार बोलेरो ने सी एन जी अटो को टक्कर मारते हुए बाइक को भी टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार और सी एन जी सवार दो लोग घायल हो गए हैं घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दोनों घायलों के परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं
[04/01, 9:45 pm] +91 96216 39625: *घर का ताला तोड़कर मकान को कब्ज़ा करने की धमकी दे रहे दबंग*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के नया बजार भरवारी निवासी रीता केशरवानी पत्नी अमित केशरवानी अधिकारीयों को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि प्रार्थिनी मौजा परसरा की आराजी नंबर 500 में रकबा 0.2471 हेक्टेयर भूमि की भूमिधरी स्वामिनी है। उक्त भूमि के कुछ हिस्सों में मकान बना हुआ है। मकान को मैंने नितिन केशरवानी पुत्र भगवान दास को किराए पर दे रखा था, आज भी मेरा और उनका किरायानामा चल रहा है। नितिन केशरवानी के पास सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम केन निवासी प्रिंसू सिंह पुत्र सिद्ध गोपाल सिंह अपने 15-20 साथियों के साथ जाकर नितिन से बोले कि ये मकान हमने खरीद लिया है इसको तुम तुरंत खाली करो तो नितिन ने कहा कि उक्त मकान में अमित केसरवानी की पत्नी से किराये पर लिया हूँ जब अमित केसरवानी कहेंगे तो मैं खाली करूंगा तो प्रिंशु सिंह उपरोक्त को गाली – गलौज करते हुए धमकी दिए कि यदि तुम मकान खाली नहीं करोगे तो मैं हर हाल में तुम्हारे दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान रोड पर फेंक दूंगा तो उक्त नितिन घबरा कर प्रार्थिनी को सारी बातों से अवगत कराया तो प्रार्थिनी अपने पति के साथ मौके पर गई वहां पर पहले से मौजूद उपरोक्त सभी लोग प्रार्थिनी को भी 20 से 25 लोग के साथ आकर मकान का ताला आज की रात तोड़ कर मकान में रखे सारे समान को फेककर मकान पर जबरन कब्ज़ा कर लेंने की धमकी दिए और मौके पर 20-25 लोगों के साथ एकत्रित हैं। प्रार्थिनी को पूर्ण अंदेशा है कि उपरोक्त लोग प्रार्थिनी के घर का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लेंगे और यदि प्रार्थिनी के घर के लोगों द्वारा मौके पर विरोध किया गया तो जान- माल का भी खतरा है। प्रार्थिनी ने अधिकारीयों को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
[04/01, 10:08 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नीलगाय से टकराया बाइक सवार एंबुलेंस ने अस्पताल में कराया भर्ती*
*कौशांबी* मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के जवाई पड़री रोड पर शनिवार की देर रात एक बाइक सवार युवक नील गाय से टकरा गया है जिससे बाइक सवार वाहन समेत सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया है आसपास के लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस को दिया है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
जानकारी के मुताबिक अनूप सिंह पुत्र हरिश्चंद्र निवासी उद्दीन थाना मोहब्बत पुर पइंसा शनिवार की रात बाइक से जवाई पड़री की तरफ जा रहे थे अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई जिससे वह अनियंत्रित हो गए और नीलगाय से टकरा कर सड़क पर गिर पड़े हैं जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है दुर्घटना देखकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दिया है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अनूप कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया है दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं
More Stories
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*