कौशांबी03जनवरी25*थाना अध्यक्ष पिपरी शिवचरण राम के नेतृत्व में किया वाहन चेकिंग*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* पिपरी थाना प्रभारी शिव चरण राम वाहन चेकिंग के साथ तिल्हापुर मोड़ बाजार में अपने दल बल के साथ पैदल गस्त किया
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और सीओ चायल सतेन्द्र तिवारी के निर्देशन और थाना प्रभारी पिपरी शिव चरण राम ने तिल्हापुर मोड़ बाजार मे टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन की चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों का चालान काटा और तिल्हापुर मोड़ बाजार में पैदल गस्त कर बाजार का हाल-चाल लिए
एसपी बृजेश श्रीवास्तव , अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और सीओ सतेन्द्र तिवारी के निर्देशानुसार और थानाध्यक्ष पिपरी शिव चरण राम की अगुवाई में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से गश्त किया जा रहा है*।
More Stories
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*