कौशांबी03जनवरी25*थाना अध्यक्ष पिपरी शिवचरण राम के नेतृत्व में किया वाहन चेकिंग*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* पिपरी थाना प्रभारी शिव चरण राम वाहन चेकिंग के साथ तिल्हापुर मोड़ बाजार में अपने दल बल के साथ पैदल गस्त किया
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और सीओ चायल सतेन्द्र तिवारी के निर्देशन और थाना प्रभारी पिपरी शिव चरण राम ने तिल्हापुर मोड़ बाजार मे टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन की चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों का चालान काटा और तिल्हापुर मोड़ बाजार में पैदल गस्त कर बाजार का हाल-चाल लिए
एसपी बृजेश श्रीवास्तव , अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और सीओ सतेन्द्र तिवारी के निर्देशानुसार और थानाध्यक्ष पिपरी शिव चरण राम की अगुवाई में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से गश्त किया जा रहा है*।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*