कौशांबी02जनवरी25*महाकुंभ मेला को लेकर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष के साथ चायल क्षेत्राधिकारी ने की बैठक*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मूरतगंज के नाइट क्वीन गेस्ट हाउस में व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष अरविन्द केशरवानी के साथ चायल क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह ने बैठक की बैठक में चायल क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र सिंह ने कहा कि मूरतगंज कस्बा में दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर दुकान ना लगाए उन्होंने कहा सामान सड़क पर रख देने से जाम की स्थिति बनती है और लोगों को दिक्कत होती है सीओ ने कहा कि आने वाले 13 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर नाइट क्वीन गेस्ट हाउस मूरतगंज में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु उचित व्यवस्था की गई है इस मौके पर संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ रामसिंह ब्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द केशरवानी लिपिक बब्लू गौतम मूरतगंज चौकी प्रभारी अनुराग सिंह नसीम राइन, अनूप केशरवानी, अँगू गुप्ता, गोल्डी साहू, विजय केशरवानी, मुर्तुजा राइन, राहुल केशरवानी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..