[15/05, 2:21 pm] +91 99191 96696: *किशनपुर पम्प कैनाल 16 मई से 31 मई तक रहेंगी बंद*
*कौशाम्बी।* किशनपुर पम्प कैनाल 16 मई 2023 से 31 मई 2023 तक बंद रहेंगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल ने देते हुए बताया कि 01 जून 2023 से स्वीकृत रोस्टर एवं किसानों की मांग के अनुसार पुनः संचालित किया जायेंगा।
[15/05, 2:21 pm] +91 99191 96696: *उद्योग बन्धु समिति की 18 मई को बैठक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक 18 मई 2023 को सायं 04 बजे उदयन सभागार में आहूत की गई है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग ने देते हुए बताया कि बैठक में जनपद के उ़द्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जायेंगा।
[15/05, 2:23 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बिजली कटौती से मंझनपुर में मचा हाहाकार*
*बूंद-बूंद पानी को तरस रही जनपद मुख्यालय की हजारों जनता*
*आम जनमानस की बिकराल समस्या के बाद भी चैन की नींद सो रहे आला अधिकारी*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर कहने के लिए शहरी क्षेत्र घोषित है बिजली और पानी सप्लाई की व्यवस्था बहाल करने के लिए सरकार बराबर निर्देश दे रही है मीटिंग में झूठे वादे और झूठी सूचना शासन को भेजकर अधिकारी वाहवाही लूट रहे हैं लेकिन हकीकत में मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में जन सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है आला अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते जनपद मुख्यालय मंझनपुर गांव देहात से बदतर हो चुका है बिजली की बेतहाशा कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है विकराल गर्मी में पूरी रात सड़कों में टहल कर नगर के लोग रात व्यतीत कर रहे हैं बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद भी विभागीय अधिकारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने के बजाए मदहोश होकर चैन की नींद सो रहे हैं जिससे आम जनता परेशान है
अंधाधुंध बिजली कटौती और आए दिन उपकरण में खराबी के चलते नगर क्षेत्र में हाहाकार मच गया है लोगों के घरों में दैनिक उपयोग के लिए पानी नहीं है पीने के पानी के लिए भी नगर के लोग तरस रहे हैं योगी सरकार बिजली सप्लाई देने का बड़ा बड़ा वादा कर रही है लेकिन योगी सरकार के वादे पर अधिकारियों की व्यवस्था भारी पड़ रही है योगी सरकार के आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं
मंझनपुर जनपद मुख्यालय के नेहरू नगर में शनिवार की रात से बिजली कटौती शुरू हुई है उपकरणों में खराबी का बहाना कर बिजली विभाग के अधिकारी और उनके कर्मी चैन की नींद सोते हैं 2 घंटे में ठीक हो जाने वाले उपकरण को 36 घंटे बाद भी विभागीय अधिकारी नहीं बना सके हैं मौके पर बिजली विभाग का एक भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा है प्राइवेट लाइनमैन के सहारे खराब व्यवस्था को सुधार करने का झूठा प्रयास विभाग के अधिकारी कर रहे हैं कामचोर अधिकारियों के चलते नगर की जनता को शनिवार रात से रविवार पूरे दिन और पूरी रात बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी है नेहरू नगर के लोगों को बिजली सप्लाई ना मिल पाने से गर्मी में परिवार के लोग व्याकुल हैं लेकिन उसके बाद भी लंबी चौड़ी बाते करने वाले नेताओं ने नगर की समस्या दूर करने का प्रयास नहीं किया सोमवार को दोपहर बाद तक भी बिजली की सप्लाई नगर क्षेत्र में नहीं शुरू हो सकी है
बिजली सप्लाई न होने से नगरपालिका का पानी सप्लाई भी बाधित दिखाई पड़ रहा है कुछ समय के लिए एकदम धीमी गति से पानी सप्लाई छोड़ा जाता है जिससे घर के अंदर ऊपरी मंजिल में पानी नहीं पहुंच पाता है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तड़प रहे हैं बिजली न होने की वजह से टुल्लू मोटर नहीं चल पाता जिससे लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है नगर पालिका क्षेत्र में मच्छर भगाने के नाम पर करोड़ों का बजट खर्च किया जा चुका है लेकिन नगरपालिका का मच्छर भगाने की यह योजना बकवास साबित हुई है पूरे नगर क्षेत्र में मच्छरों का आतंक है मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से रोज नई-नई बीमारियां नगर वासियों को घेर रही है बिजली सप्लाई मिल जाने पर पंखा कूलर के सहारे लोग मच्छर से निजात पा जाते हैं लेकिन 2 दिन से बिजली सप्लाई न मिलने के चलते नगर के लोग मच्छरों के आतंक से परेशान है पूरी रात नगर के लोग जागते रहे चैन की नींद सो नहीं सके लेकिन बिजली सप्लाई की समस्या के बाद भी आला अधिकारी चैन की नींद सोते हैं शायद उन्हें नगर क्षेत्र के लोगों की समस्या से कोई वास्ता नहीं था इतना ही नहीं सांसद विधायक और पूर्व मंत्रियों को भी नगर क्षेत्र की जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रह गया है बड़े नेताओं को नगर के लोगों ने फोन कर समस्या बताने का प्रयास किया लेकिन सत्ता के मद में चूर बड़े नेताओं ने नगर के लोगों का फोन उठाना उचित नहीं समझा जिससे नगर के सैकड़ों लोगों में आक्रोश व्याप्त है और समय आने पर इन नेताओं को नगर की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी
[15/05, 2:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आतंक का पर्याय बना लेखपाल पर मेहरबान अधिकारी*
*दर्जनों शिकायती पत्र के बाद भी भ्रस्ट लेखपाल पर अधिकारियों ने नहीं किया अभी तक निलंबन की कार्यवाही*
*पूर्व काबीना मंत्री को रिश्तेदार बताकर बदनाम करने में लेखपाल को हासिल है महारत*
*कौशाम्बी* राजस्व विभाग में अदना सा एक कर्मचारी लेखपाल अपने को सूबे का राज्यपाल से कम नहीं समझता है आम जनता राजस्व कर्मी लेखपाल के आतंक से पीड़ित है जनता अधिकारियों से शिकायत कर रही है लेकिन उसके बाद भ्रष्ट लेखपाल को निलंबन कर उसकी जांच कराकर उसके कारनामे को बेनकाब करने का प्रयास अधिकारी नहीं कर रहे हैं जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त हो रहा है कुछ वर्षों में काली कमाई से मालामाल हो चुके राजस्व कर्मी लेखपाल पर राजस्व के आला अधिकारी क्यों मेहरबान हैं इस बारे में आम जनता के बीच चर्चाएं होने लगी हैं ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा जलालपुर शाना का है जहां धर्मराज की तैनाती राजस्व कर्मी लेखपाल के पद पर है
गांव में मामूली बातों पर हजारों की वसूली कर लेना राजस्व लेखपाल की दिनचर्या में शामिल हो गया है दूसरे की जमीन पर कब्जा कराने की आड़ में भी लेखपाल वसूली में मशगूल है इतना ही नही सरकारी यह हुई है गांव में सड़क का कार्य कराया जा रहा है ग्राम समाज की जमीन से सड़क का निर्माण ना होने पाए बल्कि गांव की नीलू यादव की भूमि धरी जमीन से सड़क का निर्माण हो जाए इस बात को बल देने के लिए लेखपाल ने नीलू यादव के विरोधियों से नोटों की गड्डी ले ली है और उसके बाद अधिकारियों को गुमराह कर ग्राम समाज की जमीन को बचाते हुए नीलू यादव की जमीन से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है सवाल उठता है कि नीलू यादव की भूमि धरी जमीन पर बिना उनकी अनुमति के इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराने वाला लेखपाल कौन होता है लेकिन सवाल उठता है कि यह लेखपाल अपने को राज्यपाल से कम नहीं समझता है किस अधिकारी की जुर्रत है कि इस भ्रस्ट लेखपाल पर कार्यवाही कर दें एक पूर्व काबीना मंत्री को अपना रिश्तेदार बताकर यह लेखपाल योगी सरकार और उनकी व्यवस्था को भी बदनाम कर रहा है पूर्व मंत्री का नाम आते ही अधिकारी लेखपाल पर कार्यवाही करने का साहस नहीं कर पाते है आतंक का पर्याय बन चुके राजस्व कर्मी लेखपाल का आतंक कब तक चलता रहेगा इस बात का उत्तर आम जनता योगी सरकार और उनके अधिकारियों से चाहती है लेकिन कोई उत्तर देने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है इलाके के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्व लेखपाल द्वारा अर्जित की गई अकूत संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराया जाना इनकी गिरफ्तारी कराया जाना और इनके आतंक पर रोक लगाए जाने की मांग की है
[15/05, 8:44 pm] +91 96210 13918: *पाइप लाइन बिछाने के आड़ में मौत का गड्ढा छोड़कर फरार हो रहे हैं जल निगम के ठेकेदार*
*करोड़ों की सड़क बर्बाद करने में लगे जल निगम के ठेकेदारों पर अभी तक आला अधिकारियों ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा*
*कोखराज कौशाम्बी* जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य में ठेकेदारों की मनमानी पर विभागीय अधिकारी अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे गांव की जनता परेशान हो रही है पाइप लाइन बिछाने के बहाने गड्ढे खोदकर उसे खुला छोड़कर ठेकेदार फरार हो रहे हैं जिससे ग्रामीण से लेकर पशु तक गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं पाइप लाइन बिछाए जाने में लगे ठेकेदारों की लापरवाही तानाशाही से आम जनता परेशान हो रही है पाइप लाइन के गड्ढे में गिर कर आए दिन ग्रामीण लहूलुहान हो रहे हैं बार-बार शिकायत के बाद भी आला अधिकारी ठेकेदारों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं
भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना हर घर पानी की सुविधा भले ही लोगों को अभी तक नहीं मिल सकी लेकिन यह योजना ग्रामीणों की जिंदगी में खिलवाड़ बनकर रह गई है जनपद कौशांबी के ककोढा ग्राम पंचायत सहित तमाम ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अभियान के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए विभाग के ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायतों में खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही है लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढों में ठेकेदारों द्वारा मिट्टियां नहीं भरी जा रही हैं पाइप डालकर ठेकेदार और उनके मजदूरों द्वारा गड्ढे ना भरना लोगो पर भारी पड रहा है योजना से जुड़े जिम्मेदार सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे है पाइप लाइन डालने के बाद सही तरीके से सड़क नहीं बना रहे है करोड़ों की बनी रोड़ की स्थिति जिम्मेदार अधिकारी देख ले तो जल निगम के ठेकेदारों की कारगुजारी उजागर होगी रात्रि में जब गांव के लोग सोते रहते है तो उस वक्त पटरी नही रोड के किनारे नहीं बल्कि बीच रास्ते में खुदाई करके पूरी सड़क ठेकेदारों ने बर्बाद कर दिया एक तरफ ग्रामीणों के लिए जल निगम के ठेकेदार मुसीबत बन गए है दूसरी तरफ सरकार द्वारा बनाई गई करोड़ों की सड़क को जल निगम के ठेकेदार बर्बाद कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने अभी तक जल निगम के ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कलाकार ठेकेदारों की गिरफ्तारी नहीं कराई है|
[15/05, 9:18 pm] Anil: *चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त मूलचन्द्र उर्फ मुलऊ पुत्र सुखलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गुहौली थाना सराय अकिल को चित्तापुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग गया। पकड़े गये अभियुक्त के पास से 25 अप्रैल 2023 को करन चौराहे सराय अकिल से चोरी की गयी मोटर साइकिल हिरो स्प्लेंडर ( UP 73V 4858) रंग काला व 12 मई 2023 को तिल्हापुर बाजार थाना पिपरी से चोरी की गयी मोटर साइकिल हिरो स्प्लेंडर ( UP 70 BJ 7417) रंग काला बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[15/05, 9:18 pm] Anil: *30 किग्रा गौ माँस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा तीन अभियुक्तों नगमा पुत्री रईश अहमद किस्मातुन पत्नी रईश अहमद व मो0 कामिस पुत्र मो0 फाजिल निवासीगण दरगाह कड़कशाह थाना कड़ाधाम को रईस के घर के छप्पर के नीचे से 30 किलोग्राम गौमांस के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना हाजा पर गौहत्या निवारण अधिनियम उत्तर1 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात् अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
[15/05, 9:19 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 131 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा एक वाहन से 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।
[15/05, 9:20 pm] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सराय अकिल से पांच थाना कोखराज से दो थाना मोहब्बतपुर पइन्सा से दो कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया
[15/05, 9:20 pm] +91 94504 05335: *वर्षों बाद भी नगरपालिका क्षेत्र में नहीं हो सकी है ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था*
*ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद कई कई दिनों तक नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ती है रातें*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर लगातार असुविधाओं से जूझ रहा है नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र में विकास के नाम पर योगी सरकार ने सैकड़ों करोड़ का बजट खर्च कर दिया लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों ने विकास के नाम पर जमकर कमीशन खोरी की है लेकिन जनहित के मुद्दों में अधिकारियों का ध्यान ही नहीं पहुंचा जिससे आम जनता को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है विकास के नाम पर कमीशन खोरी करने वाले अधिकारियों के बीच जनप्रतिनिधियों ने वाहवाही लूटी है बताया जाता है कि एक जनप्रतिनिधि ने विकास योजनाओं में अपनी कमीशन खोरी का हिस्सा बांध लिया है और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी इस जनप्रतिनिधि को 5 प्रतिशत कमीशन खोरी की रकम पहुँचा रहे है जिससे इस जनप्रतिनिधि के मुंह में ताला लग गया है घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार पर इस जनप्रतिनिधि ने बोलना बंद कर दिया है जैसे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी बेखौफ तरीके से घटिया निर्माण में लगे हैं 3 वर्षों के बीच नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र में बिकास में सैकड़ों करोड़ खर्च किए जाने के बाद भी नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र में कई कई दिनों तक नगर के लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद कई कई दिनों तक मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है जिससे नगर के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है बड़े
अन्य शहरों में ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रखी गई है जिस मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल जाता है आनन-फानन में ट्राली ट्रांसफार्मर रख कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाती है लेकिन मंझनपुर नगरपालिका क्षेत्र में सैकड़ो करोड़ का बजट खर्च करने के बाद ट्राली
ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नगर पालिका मंझनपुर के अधिकारी नहीं कर सके है ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था ना होने से नगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कई कई दिनों तक नगर के लोगों को पानी और बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास अभी तक सांसद और विधायक ने भी नहीं किया है सांसद निधि विधायक निधि की रकम से ट्राली ट्रांसफॉर्मर खरीद कर नगर पालिका मंझनपुर को उपलब्ध करा दिया गया होता तो मंझनपुर नगर क्षेत्र की जनता को बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाती लेकिन गम्भीर समस्याओं को दूर करने का वादा करके चुनाव जीतने वाले सांसद और विधायकों को आम जनता की समस्या से शायद कोई वास्ता नहीं है और इसी का परिणाम है कि मौका मिलते ही जनता भी अपनी भड़ास निकालते हुए इनकी छीछालेदर करने से पीछे नहीं रहती है मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराया जाना नितांत आवश्यक और लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट हुए नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र में ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराने की मांग की है।
[15/05, 9:21 pm] +91 94504 05335: *मुंडन संस्कार के लिए कड़ा जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में कंटेनर ने मारी टक्कर*
*मां शीतला की कृपा से हादसे के बाद बाल-बाल बचा श्रद्धालुओं का परिवार*
*अझुवा कौशाम्बी* मिर्जापुर से मां शीतला के कड़ा धाम मुंडन संस्कार में जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में अझुवा के पास कंटेनर दे टक्कर मार दिया है हालांकि मां शीतला की कृपा से इस हादसे में किसी को चोटें नहीं आई हैं सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है हालांकि किसी श्रद्धालु को चोटें नहीं आई हैं मां शीतला की कृपा से सभी बाल-बाल बच गए हैं सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा के समीप स्थित ससुर खदेरी नदी के पास कंटेनर ने कड़ा धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन को पीछे से टक्कर मार दिया हादसे में दर्जनों श्रद्धालु बाल बाल बचे
जानकारी के मुताबिक प्रकाश कुमार पुत्र राम सूरत निवासी गांव बछुआ थाना मिर्जापुर विंध्याचल अपने परिवार के साथ सोमवार की सुबह कड़ा धाम मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे ड्राइवर जगदीश पुत्र राकेश यादव को रास्ता ना याद होने के कारण यह फतेहपुर पहुंच गए जब वहां उन्होंने पूछा तो वहां के लोगों ने बताया कि आप लोग बहुत आगे आ गए हैं यह वहां से वापस होकर कड़े धाम के लिऐ जा रहे थे जैसे ही अझुवा ससुर खदेरी नदी के पास पहुंचे कि हाईवे पर रखें क्रश बैरियर सीमेंटेड के साइड से गाड़ी जा रही थी तभी कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही कंटेनर ने श्रद्धालुओं के वाहन में टक्कर मार दिया जिसमें कि दर्जनों लोग बाल बाल बचे शिवम और ध्रुव पुत्र मुकेश का मुंडन संस्कार कड़े धाम में होना था।
[15/05, 9:23 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नाबालिग से रेप के आरोपी को 10 वर्ष की सजा*
*ढाई वर्ष पूर्व नाबालिग बालिका को प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले जाने के बाद आरोपी ने किया था दुष्कर्म*
*कौशाम्बी* थाना करारी अंतर्गत 06.09.2020 को नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा वादी ने करारी थाना पुलिस को सूचना दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना करारी में पुलिस ने मुकदमा पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त कमलेश पुत्र स्व0 प्रयाग निवासी भीटी मजरा महगांव थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था न्यायालय एडीजे-09 द्वारा मुकदमे की सुनवाई की गयी शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पुलिस ने पैरवी की अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से पुलिस ने अदालत में परिस्थिति जन्य साक्ष्य उपलब्ध कराएं मुकदमे की सुनवाई करते हुए न्यायालय एडीजे 9 ने अभियुक्त को दोषी पाया और अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाते हुए अभियुक्त को 10 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है
[15/05, 9:43 pm] +91 94504 05335: *युवक को कमरे में बंदकर पीटा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव गए युवक को कमरे में बंदकर पीट दिया। बहाने से आरोपितों ने युवक को घर बुलाया था। मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर निवासी मुन्ना ने बताया कि सप्ताह भर पहले वह बहादुरपुर गांव गया था। इसी दौरान गांव के दस्सन ने उसे बहाने से घर पर बुलाया। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपित ने परिजनों व मददगारों के साथ मिल उसे कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। इसके बाद उसे पीट दिया। पिटाई करने के बाद हमलावारों ने कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और घर से बाहर निकाल दिया। घर पहुंच पीड़ित ने आपबीती परिजनों को बताई। पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपित दस्सन, अकबर, मम्मन समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[15/05, 9:44 pm] +91 94504 05335: *रेलवे लाइन के किनारे मिला महिला का शव*
*कौशाम्बी* पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार सुबह रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत विवाहिता का शव मिला। शव की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनौरी गांव के सामने सोमवार सुबह शौच गए लोगों ने रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत विवाहिता का शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की सूचना आसपास के ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शव की शिनाख्त रन्नो देवी (22) पुत्री रामलाल निवासी कुसवां थाना पूरामुफ्ती के रूप में की। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार तीन वर्ष पूर्व विवाहिता की शादी हुई थी। विवाहिता की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
[15/05, 9:44 pm] +91 94504 05335: *शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, सामान जला*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरहाई गांव में रविवार रात घर में शॉर्ट सर्किट होने से छप्पर में आग लग गई। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
नेवादा विकास खंड के पिपरहाई गांव निवासी शंकर लाल मजदूरी करता है। रविवार रात वह खाना खाकर परिजनों के साथ मकान में सो रहा था। इसी दौरान रात में शॉर्ट-सर्किट से मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई। आग की लपटों को देख परिजन शोर मचाते हुए घर से बाहर की तरफ भागे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते उसके घर का सारा सामान जलकर राख चुका था। शंकर लाल के अनुसार आग से पचास बोरी गेहूं, बीस बोरी चावल, नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
[15/05, 9:57 pm] +91 6392 177 313: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मोहब्ब्तपुर पइन्सा पुलिस द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार पुत्र दादू निवासी जगन्नाथपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को आठ लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[15/05, 9:57 pm] +91 6392 177 313: *बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र बजरंग सिंह यादव निवासी इन्द्रानगर कस्बा व थाना करारी को मौरंग (बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली करते हुये मुकीपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त की जामातलासी से 1150 रुपए बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[15/05, 10:02 pm] +91 99194 75893: *युवक पर कातिलाना हमला, हालत गंभीर*
कौशाम्बी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में बाजार से घर लौट रहे युवक पर हमलावरों ने कातिलाना हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के धवाडा गांव की शांति देवी पत्नी प्रहलाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उसका बेटा शिवम सिंह बाजार गया था। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। हजियापुर गांव के समीप पीछे से आए हमलावरों ने ओवरटेक करते हुए धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। कातिलाना हमले में युवक खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कौशाम्बी पुलिस के साथ परिजनों को दी। पुलिस ने जख्मी युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने पीड़ित युवक के मां की तहरीर पर आरोपित हमलावर अनिरूद्ध सिंह निवासी चांदेराई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[15/05, 10:02 pm] +91 99194 75893: *दो पक्षों में मारपीट, चार लोग जख्मी*
कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक गांव में दो परिवार के लोग आमने-सामने हो गए। झड़प के बाद एक दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग लहूलुहान हो गए। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चक गांव की पूनम देवी पत्नी फूल सिंह का पड़ोसी संतलाल से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों परिवार के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से पूनम देवी, नंदलाल व दूसरे पक्ष से संतलाल व रामकली घायल हो गए। गांव वालों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पूनम देवी की तहरीर पर संतलाल, अभय, मंजीत, राम कली व दूसरे पक्ष से पूनम देवी, फूलसिंह व नंदलाल समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
[15/05, 10:46 pm] +91 96216 39625: *राष्ट्रीय डेंगू दिवस कल जनपद में चिन्हित किये गए 131 हाई रिस्क एरिया*
*कौशाम्बी।**डेंगू का इलाज संभव है फिर भी लोगों के ईलाज में लापरवाही और ईलाज में देरी के कारण इस बीमारी से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है। यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार का। उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप बारिश के आसपास भयावह हो जाता है। इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 16 मई को ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ मनाया जाता है। इस बार की थीम है हर्नेस पार्टनरशिप टू डेफ़ेअट डेंगू यानि डेंगू की रोकथाम घर से ही शुरू होती है। उन्होंने बताया कि बरसात के पूर्व ही मच्छर भी लगने लगे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरक्षा कार्य को शुरू कर दिया गया है। समुदाय में व्यापक जागरूकता एवं संक्रमण से बचाव के सभी जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि इसमें जनपद के हाई रिस्क एरिया को चिन्हित कर साफ़ सफाई छिडकाव जागरूकता आदि शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सिराथू में हाई रिस्क एरिया चिन्हित किये गए हैं। इसमें आशा आंगनवाड़ी और घर – घर जागरूकता का काम करेंगी। एएनएम सीएचओ सभी अपने क्षेत्र में संक्रामक रोगों के प्रति सचेत रहेंगे।
जिला मलेरिया अनुपमा मिश्रा ने बताया कि जनपद में डेंगू के लिहाज से 131 एरिया चिन्हित किये गए हैं जिसमे सबसे ज्यादा क्षेत्र सिराथू में चिन्हित हैं | और सयुंक्त प्रयास से सुरक्षा कार्य किये जा रहे हैं इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगरपालिका भी सहयोग कर रहा हैं। डीएमओ ने कहा कि मच्छरों के काटने से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियाँ होती हैं। छोटी – छोटी जानकारी एवं बचाव से मच्छरों के काटने से बचा जा सकता हैं डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की की जरुरत होती हैं उन्होंने बताया कि पानी के बर्तनों को ढक कर रखें। एडिस मच्छर स्वच्छ जल में ही पनपते हैं। सप्ताह में कम से कम 1 बार पानी की टंकी गमलों फूल और फ्रिज के फूलदान आदि को सफाई कर उसे सूखने दें। मच्छरदानी के अंदर सोए। संभव हो तो कीटनाशी संयुक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि बुखार आने पर खूब पानी पिए और आराम करें। उन्होंने बताया कि डेंगू चिकनगुनिया संक्रमित मादा एडिस मच्छर को काटने से होता है।
वर्ष 2022 में डेंगू के 165,वर्ष 2021 में डेंगू के 52, वर्ष 2020 में डेंगू के 11,व वर्ष 2019 में डेंगू के 86 केस रिपोर्ट किये गए थे | डेंगू बुखार मच्छर जनित वायरल बीमारी है इसमें सिर में दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते निकल आते हैं। यह मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह वायरस 10 दिनों से अधिक समय तक जीवित नहीं रहते लेकिन लापरवाही की गई तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार का रूप ले सकता है जिसमें भारी रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट और अंत में स्थिति अत्यंत गंभीर भी हो सकती है।
डेंगू के लक्षण तेज़ बुखार- डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज़ बुखार है। डेंगू में 102-103 तक बुखार आना आम बात है।बदन टूटना- डेंगू में ज़्यादातर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द होता है। जी मिचलाना –भी एक लक्षण है। डेंगू में आपको घबराहट महसूस होती है।चकत्ते या रैशेस- डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेस हो जाते है। इन रैशेस में कभी कभी खुजली भी होती है।आँख के पीछे दर्द- ज़्यादातर डेंगू से पीड़ित लोग आँख के पीछे दर्द की शिकायत करते हैं। यह दर्द आँखों की मूवमेंट से बढ़ता है डेंगू में थकावट महसूस होती है।अगर आपको मौसम बदलने के दौरान ख़ासकर बरसात के समय या उसके बाद तेज़ बुखार, चकत्ते और बदन दर्द होता है, तो डॉक्टर से परामर्श और मेडिकल जाँच कराए जाँच के बाद ही पता चलेगा की आपको डेंगू हैं या नहीं।
[15/05, 10:46 pm] +91 96216 39625: *किशोर लापता, अनहोनी की आशंका*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ निवासी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 मई को उसका बेटा रितिक घर से बिना बताए अचानक लापता हो गया। देर शाम किशोर को घर से गायब देख परिजनों में हडकंप मच गया। खोजबीन के बाद भी किशोर का कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। किशोर के परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*