कौशांबी 14 अप्रैल*खेत बेच कर नगर पंचायत चरवा का चुनाव लड़ने को तैयार है भौकाली नेता*
*धोखाधड़ी फ्राड दूसरे के जमीन हथियाने बेमतलब का भौकाल बनाने में नेता को हासिल है महारत*
*कौशाम्बी* राजनीति के दलदल में फंसे एक भौकाली नेता नगर पंचायत चरवा का चुनाव लड़ने के लिए बेताब दिखाई पड़ रहे हैं इस नेता पर पूर्व में धोखाधड़ी फ्रॉड और दूसरे की जमीन हथियाने का भी आरोप लग चुका है नेता जेल की हवेली भी देख चुके हैं बेईमान की रकम से बड़ा शौक रखने वाले नेता जी तीन लाख रुपए कीमत की घड़ी पहनने का भी शौक रखते हैं तमाम हेरा फेरी फ्राड धोखाधड़ी करने के बाद इन दिनों नेताजी आर्थिक कंगाली झेल रहे हैं लेकिन नगर पंचायत चरवा अध्यक्ष के दावेदारी से उनका जुनून कम नहीं हुआ है और नगर पंचायत चरवा अध्यक्ष की दावेदारी करने के पहले ही उन्होंने पूर्वजों की संपत्ति को बर्बाद करना शुरू कर दिया है बताया जाता है कि नब्बे लाख रूपए की जमीन उन्होंने बेचकर नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को खुश करने का बीड़ा उठाया है अब मतदाता उन्हें कितना पहचानते हैं रकम देने के बाद मतदाता नगर पंचायत की कुर्सी उन्हें सौपते हैं या फिर उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा लेकिन नेता का जुनून अभी कम नहीं दिखाई पड़ रहा है नेता के पास पैसा आने के बाद उनका जयकारा लगाने वाले स्वार्थी लोगों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी स्वार्थी लोग नेता से अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं बताया जाता है कि भौकाली नेता के यहां दिखाई पड़ने वाले स्वार्थी लोग कुछ देर बाद दूसरे प्रत्याशी के घर पर दिखाई पड़ने लगते हैं आंधी में उड़ रहे हो भौकाली नेता को इस बार चरवा की जनता उनकी औकात दिखाने के मूड में दिखाई पड़ रही है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,