कोलकाता 19/11/2025*🏵️बंगाल में घुसपैठियों में हाहाकार मचा है वे अपने देश भाग रहे हैं*
बहुत सारे लोग को नहीं पता होगा की मोदी सरकार ने एक कानून लाया immigration and foreigners act 2025जो मार्च 2025 में पास हुआ और ये कानून 1 september से लागू हैं ।
यह कानून पुराने चार कानूनों को बदलकर सीधा वार करता है
बिना वैध पासपोर्ट या वीजा घुसने वालों को 5 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना !
अगर फर्जी डॉक्यूमेंट भी है तो 10 लाख का चालान, ऊपर से डिपोर्टेशन, क्योंकि भारत अब ‘धर्मशाला’ नहीं है !
यही चीज उनमें और डर पैदा कर रही है क्योंकि SIR तो उनको सिर्फ वोटर लिस्ट से बाहर करेगा लेकिन अगर इसमें फंस गए तो ममता बानो भी उन्हें नहीं बचा पाएंगी …. 🤗

More Stories
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे
मथुरा 25 नवंबर 25* शराब के ठेको पर सेल्समैनो एवं अन्य कर्म0गण के साथ मारपीट कर जबरन ठेका बन्द कराने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।*