July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोराव मेजा प्रयागराज02अक्टूबर*गांधी जयंती के अवसर पर भा कि यू भानू ने सौंपा ज्ञापन

कोराव मेजा प्रयागराज02अक्टूबर*गांधी जयंती के अवसर पर भा कि यू भानू ने सौंपा ज्ञापन

कोराव मेजा प्रयागराज02अक्टूबर*गांधी जयंती के अवसर पर भा कि यू भानू ने सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है तो दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मना कर दोनों महापुरुषों को याद किया गया इसी क्रम में आज मेजा तहसील अंतर्गत सलैया ग्राम सभा के यन टी पी सी में भी भारतीय किसान यूनियन भानु ने दोनों महापुरुषों की जयंती मना कर क्षेत्रीय किसानों की संगठन के पदाधिकारियों ने समस्या सूनी जयंती समारोह में प्रदेश महासचिव डा बि सिंह ने माताओं बहनों से रुबरु होते हुए कहा कि अपने बच्चों को राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री के बिचारो संस्कारों को सिखाना ही सच्ची संध्याजलि होगी तो वही इस्पेक्टर खीरी अनिल वर्मा को गरीबों की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा हो रहें पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ज्ञापन सौंपकर पूर्व प्रधानमंत्री के उस नारे को साकार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जय जवान जय किसान वही मंडल महासचिव केके मिश्रा महापुरुषों पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय समस्याओं पर विशेष चर्चा की मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने देश ही नहीं आजाद कराया बल्किन अंग्रेजों को पूरे देश से खदेड़ कर बाहर कर दिया हम लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलकर भ्रष्टाचार जैसी बीमारी को भारत से उखाड़ फेंकना होगा कार्यक्रम को प्रमुख रूप से मंडल संरक्षक राजेंद्र तिवारी दुकान जी रविंद्र जैयसल इन्द्रेश कोल आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को एकजुट होने की जरूरत है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केडी यादव मंजू कोल आदिवासी समाज शंकराचार्य भूर्तीया सुपरसन प्रधान सलैया रमाकांत बिंद भोला सोनकर जगदीश आदीवासी पंचू आदिवासी जय सिंह पटेल राजमणि कोल के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.