कोराव प्रयागराज03मई*बढ़वारी परशुराम जयंती पर दिखा ब्राह्मणों जनसैलाब
धर्म की रक्षा के लिए याद किये जातें है भगवान परशुराम– हर्षवर्धन वाजपेई
कोरांव तहसील अन्तरगत प्राचीन सोमनाथ मंदिर बढवारी में भगवान परशुराम जयंती मनाई गई इस अवसर पर सूबह दस बजे से ब्राह्मणों का जमावड़ा लगने लगा लेकिन एक बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहर उत्तरी के बिधायक हर्षवर्धन वाजपेई के पहुंचते ही कार्यक्रम जनसैलाब के रूप में परिवर्तित हो गया विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्र नाथ मिश्रा ब्लाक प्रमुख कौंधियारा सुशील मिश्रा मेजा आशीष द्विवेदी मांडा आशीष मिश्रा मेजा वहां उपस्थित विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा भगवान परशुराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन विधिवत 101 पंडितों के द्वारा शंखनाद के साथ किया गया ऐतिहासिक जनसैलाब को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि भगवान परशुराम पित्र भक्त तथा अन्याय के खिलाफ सदैव संघर्ष किए हैं उनसे विप्र समाज को सीख लेना चाहिए कि अकेले दम पर एक अत्याचारी का परिवार सहित कई बार विनाश कर धर्म की स्थापना कर अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे आज प्रजातंत्र में हम ब्राह्मणों को एकजुट होने की जरूरत है वही वक्ताओं में इंद्र नाथ मिश्रा ने भी विप्र समाज को एकजुट होने की बात कही सुशील मिश्रा ने अपने ओजस्वी भाषण में भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला आशीष आशीष मिश्रा आशीष दुबे माडा ने कहा कि इस तरह से ऐतिहासिक कार्यक्रम करने से समाज में जागरूकता तथा धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ेगी चर्चित किसान नेता राजेश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मानते हुए अपने समाज के कमजोर व्यक्ति की मदद की भावना होनी चाहिए कार्यक्रम का का आयोजन जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी तथा भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष राजू चौबे एवं क्षेत्रीय नौजवानों के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ संचालन प्रमोद मिश्रा पयासी अध्यक्षता समाज सेवी बबलू शूक्ला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय मिश्रा पिपरहटा पप्पन उपधिया राजेंद्र पांडेय डिघलो सुभाष पांडेय हरि द्विवेदी लल्लन तिवारी अधिवक्ता शेखर द्विवेदी विपुल दुबे आशीष मिश्रा देवराज मिश्रा रामबली दूवेदी पंडरिया पूजा मिश्रा अर्जून तिवारी बिजय मिश्रा मूरलीपूर बरौहा प्रधान

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।