कोरांव प्रयागराज01जुलाई23*समाजवादियों ने फल बाट कर मनाया अखिलेश का जन्मदिन
जनता तथा जरुरत मंदो की चाहत है अखिलेश– राजेश पाण्डेय
जहां एक तरफ देश में समाजवादियों ने हर्ष और उल्लास के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं वही कोरांव विधानसभा में समाजवादियों ने सरकारी अस्पतालों नुक्कड़ चौराहों में मौजूद मरिजो जरूरतमंदों को फल बितरण कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया वहीं अखिलेश यादव जिन्दाबाद करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते हूए खूशी का इजहार किया फल वितरण के दौरान वरिष्ठ सपा नेता राजेश पांडे ने कहा कि आज पूरा देश अखिलेश यादव को दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना कर रहा हैं तथा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की आस में अपने जन नायक के रूप में जनता आशा भरी नजरों से देख रही है क्यो की जनता तथा जरुरत मंदो की चाहत है अखिलेश यादव वही प्रमोद मिश्रा जी ने कहा कि अखिलेश यादव जैसा नेता पूरे हिंदुस्तान में कोई नहीं मिलेगा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले जन नायक को भगवान लंबी उम्र प्रदान करें पिछड़ा समाज के नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि आज पिछड़ा समाज की आवाज उठाने वाला भारतवर्ष में एक ही नेता अखिलेश यादव मंगला कोल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की साथ में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्रा पियूष शूक्ला रंजित कूशवाहा रामधनी पाल प्रसान्त शूक्ला श्याम जी बिन्द बिजय संंकर यादव शिल्वन्त यादव राजेश चमार आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया