कोटा27अगस्त21*जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय को लेकर बारां बैठक संपन्न*
*कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा की मुख्य अतिथि में हुई बैठक संपन्न*
✍️राकेश मीना
*बारां@,आज बारां में जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर बारा में समाज के अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में रामपुर कोटा में बनने जा रही जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय को निर्माण के लिए सहयोग राशि के बारे में चर्चा की गई एवं समाज के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने 1 महीने का वेतन विश्वविद्यालय निर्माण मैं सहयोग देने का आह्वान किया गया । मौके पर समाज के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधि का सरपंच जिला परिषद सदस्य सहित समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 1 माह का वेतन विश्वविद्यालय निर्माण में सहयोग करने के लिए अपनी सहमति जताई और 1 महीने का वेतन देने की घोषणा की गई*
*8अगस्त को शिल्यानास कार्यक्रम के मौके पर आईएएस कुंजीलाल जी मीना द्वारा समाज के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियो से एक महीने का वेतन देने का आह्वान किया गया था*
*बैठक के मौके पर मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त के सी मीना थे, बैठक में मुख्य रूप से आर. डी.मीना, गिरराज जी, रामजीवन जी, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारने, रामचरण जी भटवाडा हंसराज जी, रामस्वरूप जी मीना, पूर्व प्रधान अरुणा जी मीना, पूर्व विधायक रामगोपाल जी झारवाल सहित समाज समाज के सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे!*

More Stories
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।