कोटा राज013फरवरी24*कोटा में फिर झारखंड के छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
कोटा में झारखंड के छात्र की खुदकुशी का यह चौथा मामला है। जानकारी के अनुसार, एक छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान शुभ चौधरी है के रूप में हुई है। कोटा में रहकर वह जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहा था। शुभम पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आज सुबह उनका शव छत से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
More Stories
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*
कौशाम्बी09नवम्बर24*आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर एडीएम ने किया सत्यापन*