कोटद्वार28नवम्बर24*कोटद्वार ब्रांच लाइन पर ट्रेन से टकराया हाथी, बड़ा हादसा टला*
*कोटद्वार* : कोटद्वार ब्रांच लाइन पर मंगलवार रात करीब 10 बजे ट्रेन से एक नर हाथी की टक्कर हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना पर रेलवे और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की डीएफओ वंदना फोगाट, रेंजर सचिन शर्मा और डिप्टी रेंजर महिपाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृत नर हाथी की उम्र 15-20 साल बताई जा रही है। निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*