कूच बिहार14सितम्बर24*दो शैक्षणिक संस्थानों के सुधार के लिए विकास विभाग के वित्तीय कार्य का उद्घाटन किया।
रबीउल अली, कूचबिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
शनिवार को कूचबिहार जिले के पूर्वी गुरिधाती स्कूल के विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास और आचार्य ब्रजेंद्रनाथ शील कॉलेज के सभागार के नवीनीकरण का काम आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया। इस अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक और अन्य स्कूल अधिकारी उपस्थित थे। इस दिन ईस्ट गुरिहाटी स्कूल के विकास का उद्घाटन करने के बाद मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि लगभग 19 लाख रुपये की लागत से स्कूल के विभिन्न नवीकरण कार्य किए जाएंगे, साथ ही आचार्य ब्रजेंद्रनाथ शील कॉलेज के सभागार का भी नवीनीकरण किया जाएगा करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का. राज्य सरकार और ममता बनर्जी के सहयोग से उत्तर बंगाल विकास विभाग का विकास संभव हो सका है.
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।