कूच बिहार14सितम्बर24*दो शैक्षणिक संस्थानों के सुधार के लिए विकास विभाग के वित्तीय कार्य का उद्घाटन किया।
रबीउल अली, कूचबिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
शनिवार को कूचबिहार जिले के पूर्वी गुरिधाती स्कूल के विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास और आचार्य ब्रजेंद्रनाथ शील कॉलेज के सभागार के नवीनीकरण का काम आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया। इस अवसर पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक और अन्य स्कूल अधिकारी उपस्थित थे। इस दिन ईस्ट गुरिहाटी स्कूल के विकास का उद्घाटन करने के बाद मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि लगभग 19 लाख रुपये की लागत से स्कूल के विभिन्न नवीकरण कार्य किए जाएंगे, साथ ही आचार्य ब्रजेंद्रनाथ शील कॉलेज के सभागार का भी नवीनीकरण किया जाएगा करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का. राज्य सरकार और ममता बनर्जी के सहयोग से उत्तर बंगाल विकास विभाग का विकास संभव हो सका है.

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
मथुरा 4 दिसंबर 25 *अधिकारियों के संग गोष्ठी का आयोजन*