कूच बिहार पश्चिम बंगाल18जून2023*पंचायत वोट के नाम पर हत्या!
कूच बिहार पश्चिम बंगाल से रबीउल अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
घटना ब्लॉक नंबर 2 दिनहाटा के ग्राम पंचायत किस्मत दासग्राम के तियादह में हुई।
क्षेत्र में। बताया जाता है कि शनिवार देर रात भाजपा प्रत्याशी के परिवार के एक सदस्य को बुलाकर मार डाला गया।
घर के पास उसका लहूलुहान शव मिला था। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गयी है. मृतक की पहचान शंभू दास (28) के रूप में हुई है, जो उनकी बहू भाजपा उम्मीदवार विशाखा दास है। इस संबंध में मृतक के पिता नरेन दास ने बताया कि रात में कुछ लोगों ने उनके बेटे को घर से बुलाया. मेरे मजो बेटे की पत्नी भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई थी, इसलिए मेरे छोटे बेटे शंभू को मार दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है