कूचबिहार28अक्टूबर24*छठी सिताई विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
28 अक्टूबर की सुबह से, दिनहाटा उप-विभागीय शासक का मामला गर्म हो गया। कांग्रेस ने दावा किया कि तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने अपने हलफनामे में सच्चाई नहीं लिखी है. उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र पर भी सवाल उठाया। वामपंथियों ने भी कांग्रेस से ताल ठोक दी है. बेशक, इस संबंध में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता वकील मसूद हसन ने भी कहा कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. तृणमूल नेता और कूच बिहार जिला परिषद प्रमुख नूर आलम हुसैन, जो जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया के करीबी हैं, ने राष्ट्रीय कांग्रेस और वामपंथियों के आरोपों के खिलाफ सबूत पेश किए। कुल मिलाकर छठी सिताई विधान सभा के उपचुनाव का जमावड़ा हो गया है. एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उन्होंने क्या कहा, यह भी सुनिए
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*