कूचबिहार26सितम्बर24*कई बीघे में लगे अवैध गांजे के पौधों को काटने का पुलिस अभियान जारी है.
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
दिनहाटा थाना अंतर्गत पेटला जीपी क्षेत्र के राजाखोंडा इलाके में दिनहाटा थाने की पुलिस की मौजूदगी में गांजा के पेड़ों को काटने का अभियान शुरू हुआ. अवैध भांग की खेती के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से अभियान चल रहा है. उदाहरण के तौर पर साहेबगंज पुलिस स्टेशन के तहत बुरिरहाट 1 जीपी और दिनहाटा 1 ब्लॉक के बीच पेटला इलाके में यह ऑपरेशन जारी है. हालांकि, बारिश के बावजूद अवैध भांग के पौधों को काटने का अभियान जारी है. पिछले कुछ महीनों से दिनहाटा महाकुमार के अलग-अलग इलाकों में यह ऑपरेशन चल रहा है, आखिरकार आज पेटला राजाखोरा इलाके में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. कुछ महीने पहले पुलिस प्रशासन की ओर से गांजा की अवैध खेती के खिलाफ चेतावनी दी गई थी, लेकिन अंत में राजाखोरा इलाके में बारिश की परवाह किए बिना अवैध गांजा के पेड़ों को काटने का अभियान जारी रहा. इस दिन दिनहाटा थाने की पुलिस ने करीब 16 बीघे के गांजा के पेड़ों को काटने में कामयाबी हासिल की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन पहले ही खबर जिले भर में लगभग 523 बीघे गांजे के पेड़ों को काटने में कामयाब रहा है।
More Stories
*कश्मीर 31अगस्त 25*क्या किसी इंटरव्यू में इसका बैक ग्राउंड देखा गया, क्या लिखित परीक्षा ही सब कुछ है।*
*आज का राशिफल*31 अगस्त 2025 , रविवार*
*अजमेर31अगस्त 25 : दरगाह हिन्दू मंदिर विवाद मामला*