November 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार23अगस्त24अर्जिकर घटना के विरोध में विवेकानंद विद्यापीठ के पूर्व छात्र और आमरा छात्र दल ने कूचबिहार की सड़कों पर मार्च निकाला।

कूचबिहार23अगस्त24अर्जिकर घटना के विरोध में विवेकानंद विद्यापीठ के पूर्व छात्र और आमरा छात्र दल ने कूचबिहार की सड़कों पर मार्च निकाला।

कूचबिहार23अगस्त24अर्जिकर घटना के विरोध में विवेकानंद विद्यापीठ के पूर्व छात्र और आमरा छात्र दल ने कूचबिहार की सड़कों पर मार्च निकाला।

रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे, विवेकानन्द विद्यापीठ के पूर्व छात्रों ने स्कूल परिसर से लेकर कूच बिहार की सड़कों तक विभिन्न मार्ग अपनाकर विरोध प्रदर्शन किया। उसी समय, हम छात्र दल ने भी कूच बिहार में विभिन्न प्रकार के विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया और साथ ही कूच बिहार के जिला आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया। घटना का विरोध राजनीति से ऊपर है. दोनों संगठनों के जुलूस में एक ही नारा था, अब और नहीं, जी कार, ओय वन जस्टिस। इसके अलावा रैली में छात्र संगठन की ओर से बोलते हुए उन्होंने कहा कि जी-टैक्स घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की वह कड़ी निंदा करते हैं. और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा और फांसी देने की मांग की. आरजी टैक्स घटना के विरोध में जिले ही नहीं राज्य ही नहीं पूरे देश में छात्र संगठनों से लेकर डॉक्टर संगठनों तक का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस दिन अर्जिकर की घटना के विरोध में एक तरफ हम छात्र दल हैं तो दूसरी तरफ कूच बिहार की सड़कों पर विवेकानन्द विद्यापीठ के पूर्व छात्र विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.