कूचबिहार21अगस्त24*आरजी कर घटना के विरोध में एलआईसी कर्मियों का मानव शृंखला कार्यक्रम दिनहाटा में आयोजित किया गया.
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:
बुधवार शाम करीब 5:30 बजे एलआईसी कर्मचारी दिनहाटा एलआईसी कार्यालय यानी दिनहाटा राजपथ के सामने लाइन में खड़े हो गए और आरजीसीएआर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आज मानव श्रृंखला के समक्ष अर्जिकर ने दिनहाटा, गोपालनगर रोड में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. एलआईसी अधिकारी अभिजीत विश्वास ने आज दिनहाटा राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि जो घटना हुई वह बहुत ही निंदनीय है. वह एक छात्र हैं और वह एक डॉक्टर हैं, जिस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या की गयी. इसके अलावा एलआईसी कर्मचारियों में से देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि सीबीआई को असली दोषियों का पता लगाना चाहिए और उन्हें सजा देनी चाहिए. हम सीबीआई को आश्वासन दे रहे हैं.’ बिस्वनाथ साहा ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सीबीआई को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. सही और पुख्ता जांच कर असली दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. 10 दिन बाद भी वे असली अपराधी का पता नहीं लगा सके हैं. अभी भी सीबीआई की उम्मीद है. इसके अलावा उन्होंने विरोध मार्च से दोषियों का तुरंत पता लगाने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के नारे भी लगाए.
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*