कूचबिहार2अक्टूबर24*15 साल बाद पिता को मिला खोया हुआ बेटा, दिनहाटया की है घटना
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
घटना के बारे में पता चलता है कि 15 साल पहले नूर इस्लाम नाम का एक किशोर अपने चाचा के साथ दिल्ली में काम करने गया था. लेकिन वह दिल्ली में खो गये. नूर को 15 साल से नहीं देखा गया है. माता-पिता ने भी अपने बेटे को वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन आज फिल्म जैसी घटना घटी. भूलने की बीमारी से पीड़ित नूर इस्लाम को केवल एक ही बात याद थी कि उसका घर दिनहाटाटे में था। इस तरह वह आज दिनहाटा पहुंचे. नूर एक न्यूज पोर्टल चैनल दिनहाटा के दफ्तर के सामने जाकर खड़ी हो गईं. उस न्यूज पोर्टल के लीडर जेसर अहमद यूसुफ हक तुरंत नूर को दिनहाटा पुलिस स्टेशन ले आए। उन्होंने नूर की जिम्मेदारी दिनहाटा थाने के आईसी जयदीप मोदक को सौंपी. बाद में दिनहाटा थाने के आईसी जयदीप मोदक और दिनहाटा एसडीपीओ धीमान मित्रा लड़के के घर और उसके पिता का पता लगाने में कामयाब रहे। मालूम हो कि नूर का घर दिनहाटा के गीतालदाहर के आरके पैस्ती गांव में है. नूर के पिता यूसुफ अली को पुलिस थाने ले आई। तब पिता यूसुफ अली को 15 साल से खोया बेटा नूर इस्लाम वापस मिल गया। दिनहाटा के एसडीपीओ धीमान मित्रा और दिनहाटा पुलिस स्टेशन के आईसी जयदीप मोदक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने उस न्यूज पोर्टल के कर्णधर को धन्यवाद दिया.
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।