कूचबिहार18अगस्त24*इस नृशंस हत्या के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की.
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल:
आरजी की नृशंस हत्या के विरोध में और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार शाम करीब 6 बजे दिनहाटा पंचमाथा चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. रोड मीटिंग में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, तृणमूल सिटी के प्रमुख नेता विशुधर, महिला तृणमूल मंडल अध्यक्ष मौमिता भट्टाचार्य, जिला तृणमूल कांग्रेस महिला नेता सुष्मिता डे, वाइस चेयरमैन सबीर साहा चौधरी और अन्य उपस्थित थे। इस रोड मीटिंग का नेतृत्व उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने किया. रोड सभा में बोलते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने कई मुद्दे उठाए, लेकिन अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सीबीआई को जल्द जांच पूरी करनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए. भले ही कई मामले सीबीआई को सौंपे गए हैं, लेकिन वे अब तक उन्हें खत्म नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस मामले में, सीबीआई को सक्रिय रूप से तारीख पर तारीख छोड़े बिना जल्दी से जांच पूरी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि विपक्ष इस घटना को लेकर अपना हित साधने की कोशिश न करे. उन्होंने टिप्पणी की कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर फांसी की मांग की थी. भाषण के अंत में उन्होंने पथसभा से भी यही मांग की.
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*