कूचबिहार12सितम्बर24*दो लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है
दो लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है एक व्यक्ति का नाम पंकज दास (29) है और दूसरा नाबालिग है.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: यूपीआजतक
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दिनहाटा थाने की पुलिस ने बोरो डांगा से सटे इलाके से दो लोगों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिनहाटा के बोरो डांगा इलाके में आज एक युवक आग्नेयास्त्र लेकर जा रहा था, पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दिनहाटा थाने की पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिनहाटा महाकुमा कोर्ट भेजा जाएगा. इस बीच पुलिस जांच कर रही है कि क्या इनके तार बड़े माफियाओं से जुड़े हैं.
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*