कूचबिहार12नवम्बर24*रात होते ही मतदान कर्मी उपचुनाव के लिए बूथ केंद्र की ओर निकल गये।
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगालयूपीआजतक।
छठी सिताई विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर की सुबह से जारी है और शाम तक जारी रहेगा। 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित। आज सुबह से ही दिनहाटा कॉलेज मैदान में मतदानकर्मियों का जमावड़ा शुरू हो गया। छठी विधानसभा के उपचुनाव के मौके पर भी विभिन्न बूथ केंद्रों पर वोट लेने के लिए मतदानकर्मी विभिन्न उपकरणों के साथ कॉलेज ग्राउंड परिसर से निकले। इस वर्ष के चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से मतदान करने के लिए छठी विधान सभा में कुल अठारह कंपनी केंद्रीय बल और नौ सौ राज्य पुलिस हैं। महिला और पुरुष मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या तीन लाख पांच हजार पांच सौ है। मतदान सत्र पूरा होने के बाद सभी उपकरण और ईवीएम मशीनें कॉलेज परिसर में वापस कर दी जानी चाहिए। सभी जमा राशियाँ चुनाव अधिकारियों को वहाँ जमा करानी होंगी। स्ट्रांग रूम दिनहाटा कॉलेज में है. साथ ही सुनिए मतदानकर्मियों ने क्या कहा
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।