कूचबिहार11सितम्बर24*करीब 300 बोतल अवैध फेंसिडिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
साहेबगंज थाने की पुलिस ने सीमा रक्षक बीएसएफ के जवान को नहीं बल्कि बांग्लादेश तस्करी करते हुए करीब 300 बोतल अवैध फेंसिडिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
रबीउल अली, कूचबिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
मंगलवार की रात नाका चेकिंग के दौरान दिनहाटा ब्लॉक 2 के कालमाटी बनियातरी सीमा क्षेत्र से एक युवक को फैंसीडिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक का नाम मोनिरुल शेख है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया.
घटना की जानकारी के मुताबिक, साहेबगंज थाने की पुलिस उस रात दिनहाटा ब्लॉक 2 के कलमटी सीमा के बनियातरी इलाके में नाक जांच कर रही थी. उस वक्त मोनिरुल शेख नाम का युवक एक बैग में करीब 300 बोतल फेंसिडिल लेकर बॉर्डर की ओर जा रहा था. साहेबगंज थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान करीब 300 बोतल फेंसिडिल की बोतलें पुलिस की नजर में आने पर बरामद किया.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जब युवक उन फैंसीडिल्स की तस्करी कर रहा था तो क्या वह अकेला था या उसके पीछे कोई और गिरोह था। इस दिन युवक को कोर्ट ले जाया गया.
संयोग से साहेबगंज थाना का बांग्लादेश की सीमा से सटा विस्तृत क्षेत्र है. सीमा पर बीएसएफ की निगरानी में लगे कंटीले तारों की बाड़ के बावजूद फैंसीडिल समेत विभिन्न सामानों की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही है. सोना समेत कई सामान बांग्लादेश से इस देश में आ रहे हैं. आज दिनहाटा सीमा पर अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह भी सक्रिय हैं। जहां सवाल उठाया गया है कि बीएसएफ की भारी सुरक्षा के बावजूद युवक फेंसिडिल लेकर सीमा की ओर कैसे जा रहा था.
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*