कूचबिहार10सितम्बर24*200 किलो अवैध गांजा और दो लाख से अधिक रुपये के साथ एक गिरफ्तार। जिला पुलिस प्रशासन की प्रेसवार्ता.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: दिनहाटा महाकुमा पुलिस अधिकारी धीमान मित्रा ने मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. कल गुप्त सूत्रों के आधार पर की गई छापेमारी में 200 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के राखलमारी इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के घर से 200 किलो अवैध गांजा और 2 लाख 83 हजार 600 रुपये बरामद किये गये. वहीं गिरफ्तार सचिन रॉय को आज दिनहाटा महकमा अदालत में निर्दिष्ट धारा में मामला दर्ज कर रिमांड पर लेने का आश्वासन दिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार शख्स ने अवैध गांजा कहां से जमा किया है और क्या इसके पीछे बड़े माफिया लिंक हैं।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*