कूचबिहार10सितम्बर24*200 किलो अवैध गांजा और दो लाख से अधिक रुपये के साथ एक गिरफ्तार। जिला पुलिस प्रशासन की प्रेसवार्ता.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: दिनहाटा महाकुमा पुलिस अधिकारी धीमान मित्रा ने मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. कल गुप्त सूत्रों के आधार पर की गई छापेमारी में 200 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के राखलमारी इलाके में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के घर से 200 किलो अवैध गांजा और 2 लाख 83 हजार 600 रुपये बरामद किये गये. वहीं गिरफ्तार सचिन रॉय को आज दिनहाटा महकमा अदालत में निर्दिष्ट धारा में मामला दर्ज कर रिमांड पर लेने का आश्वासन दिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार शख्स ने अवैध गांजा कहां से जमा किया है और क्या इसके पीछे बड़े माफिया लिंक हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*