कूचबिहार09सितम्बर2024* महिला, सशक्त समाज कार्यक्रम का आयोजन किया।
रबीउल अली, कूच बिहार-पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
दिनहाटा ज्ञानदा देवी गर्ल्स हाई स्कूल में इस दिन दोपहर करीब 1.30 बजे सुरक्षित महिला और सशक्त समाज कार्यक्रम पर एक चर्चा चक्र आयोजित किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम में एसडीपीओ धीमान मित्रा, दिनहाटा अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत मंडल, साहेब थाना महिला सुपता, दिनहाटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. यूसुफ अहमद हक, संपादक हरिपद रॉय, स्कूल की प्रधानाध्यापिका और छात्राएं उपस्थित थीं। इस दिन कार्यक्रम में एसडीपीअो धीमान मित्रा ने अपने भाषण में कहा कि मोबाइल मैसेज, फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस और अनजान व्यक्ति के मैसेज को शेयर नहीं करना चाहिए. उन सभी हैकर्स और असामाजिक लोगों के जाल में फंसने का जोखिम अधिक है। इसलिए जागरूकता अपनाकर खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। महिला ओसी ने कहा कि अनावश्यक मैसेज का जवाब देने के लिए असामाजिक लोगों के साथ न जाएं। अगर असामाजिक लोग फेसबुक पर कोई संदेश भेजते हैं तो उसे शेयर न करें या जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता लेने का प्रयास करें। दिनहाटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. यूसुफ अहमद हक ने कहा कि शिक्षा में सबसे पहले बुजुर्ग माता-पिता हैं, उसके बाद स्कूल के शिक्षक हैं, इसलिए उनका सम्मान करना जरूरी है। किसी प्रलोभन जाल में भी न पड़ें। स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में मदद करें। जिस प्रकार माता-पिता का कर्तव्य अपनी बेटियों की रक्षा करना है, उसी प्रकार अपने बेटों की रक्षा करना अनिवार्य है। उन्होंने टिप्पणी की कि तभी समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है. हालांकि, अगर कभी आपके मोबाइल फोन पर फर्जी नंबर से कॉल या मैसेज आए तो सावधान हो जाएं। यदि आवश्यक हो तो पुलिस की मदद लें।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।