कूचबिहार01अक्टूबर24*दिनहाटा थाने की पुलिस अवैध हथियार बरामद करने में एक और सफलता हासिल की.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
27 सितंबर को दिनहाटा ने रथबारीघाट से सटे इलाके से विपुल दास नाम के एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया। जब आरोपी को दिनहाटा उपमंडल न्यायालय में लाया गया, तो माननीय न्यायालय के न्यायाधीश ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी से कई तरह से पूछताछ की तो इसमें एक और व्यक्ति शामिल मिला। हालाँकि, उस सूत्र के अनुसार, पुलिस ने उसे उस दिन शाम लगभग 7:30 बजे दिनहाटा कृषि मेले से सटे बोआलमारी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से एक अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है. मालूम हो कि गिरफ्तार शख्स का नाम मुर्शीद आलम है. रात करीब नौ बजे सभी मुद्दों पर एसडीपीओ धीमान मित्रा और दिनहाटा थाने के आईसी जयदीप मोदक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बहरहाल, दिनहाटा थाना पुलिस एक के बाद एक आग्नेयास्त्र बरामद कर मिसाल कायम कर रही है.
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।