कूचबिहार पश्चिम बंगाल20अगस्त24*दिनहाटा विश्वविद्यालय का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया.
कूचबिहार से रबीउल अली,की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पश्चिम बंगाल: कॉलेज अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिनहाटा महाविद्यालय का 69 वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में डॉ. अबुअल आजाद, नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर साहा चौधरी, तृणमूल छात्र परिषद के अमीर हुसैन व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित कर केक काटा गया. उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अबुअल आजाद ने अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों ने लंबे समय तक दिनहाटा विश्वविद्यालय की स्थापना की, उनमें से कई आज भी जीवित हैं. निधन हो गया है. हालाँकि, आने वाले दिनों की तुलना में छात्र जिस तरह से कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं, मैं उसकी सराहना करता हूँ। और कॉलेज की विकासात्मक ढांचागत व्यवस्था में सुधार किया गया है। पढ़ने के अलावा भी कई संबंध आगे हैं। भविष्य में विद्यार्थियों को इस कॉलेज से बाहर दूसरे कॉलेजों में न जाना पड़े, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने टिप्पणी की कि कॉलेज कमेटी की ओर से सभी विभागों को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कन्याश्री प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिनहाटा महाविद्यालय को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी मिली है.
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*