कूचबिहार पश्चिम बंगाल04सितम्बर24*आग्नेयास्त्र के साथ एक को गिरफ्तार किया।
रबीउल अली, कूच बिहार-पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
घटना के संबंध में पता चला कि कल रात गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिनहाटा थाना अंतर्गत बारा अतियाबारी कॉलोनी के सोहेल राणा (23) के पुत्र रेजाउल करीम को गिरफ्तार किया गया और एक 7’62 एमएम पिस्टल, एक मैगजीन और लोडेड पिस्टल 2 आरडी बरामद। . सोहेल राणा पिछले साल से दिनहाटर महिला थाने में POCSO मामले में भी वांछित है। वह एक आपराधिक आरोपी है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके अलावा आज जब गिरफ्तार शख्स को दिनहाटा हाई कोर्ट भेजा गया तो जज ने उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया. इसके अलावा, यह ज्ञात है कि पुलिस ने पहले ही जांच शुरू कर दी है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास अवैध आग्नेयास्त्र कैसे आए।
More Stories
भागलपुर22दिसम्बर24*भारत में संस्कृत के सम्मान के बिना संस्कृति की बात करना बेमानी है
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*