कुशीनगर16फरवरी24*भावी सांसद प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र देवरिया सदर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
श्री शिवपूजन मॉडर्न एकेडमी दुदही कुशीनगर मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश दास गुप्ता भावी सांसद प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र देवरिया सदर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर अच्छेलाल गुप्ता प्रिंसिपल, एस पी गुप्ता मैनेजर, आलोक गुप्ता लाइफ केयर फार्मा के प्रोपराइटर थाना विशुनपुरा के एसएसआई और इत्यादि बहुत ही ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता अखिलेश गुप्ता कुशीनगर यूपी आजतक
More Stories
भागलपुर08नवम्बर24*कटे होंठ व कटे तालु के ऑपरेशन हेतु एनजीओ के सचिव लोगो को दुर्गापुर अस्पताल ले गए।
पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।