कुशीनगर10मई2024*नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन*
*अब तक 08 प्रत्याशियों द्वारा किया जा चुका है नामांकन*
*10 मई सूचना विभाग कुशीनगर*
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप ने 02 सेट में, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल ने 01 सेट में , आजाद अधिकार सेना से अखिलेश दास गुप्ता ने 2 सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। आज कुल 04 प्रत्याशी सहित अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।*
*इसके अतिरिक्त आज 06 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने कुल 08 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल मिलाकर विभिन्न प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 36 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।*

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*