November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार 

कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार 

कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार 

*विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकासखंड तमकुही तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर तक के उच्च अधिकारियों के सहयोग से हो रहा है भारी भ्रष्टाचार*

👉जालसाज ग्राम प्रधान तथा महाभ्रष्ट पंचायत सचिव राजकुमार द्वारा ग्राम सभा के कार्यों में उड़ाई जा रही मानक की धज्जियां

👉जालसा ग्राम प्रधान के *जाली जाति प्रमाण पत्र* के निरस्त होने के बावजूद भी महाभ्रष्ट पंचायत सचिव राजकुमार और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों के सहयोग से गांव सभा के धन को गबन करने का हो रहा है पूरा प्रयास

👉महाभ्रष्ट पंचायत सचिव राजकुमार के देख-रेख में सीसी कार्य करने हेतु नीचे मिट्टी डालकर उसके ऊपर ईंट का गिट्टी बिछाकर सीसी कार्य संपन्न करने का किया जा रहा है प्रयास

👉महाभ्रष्ट पंचायत सचिव राजकुमार द्वारा कहा जा रहा है कि मैं बिना काम कराये भी गांव सभा के खातों में उपलब्ध सभी धन निकासी करा दूंगा, मेरा पहुंच जिला पंचायत राज अधिकारी तक है

👉मैं जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर को घूस देता हूँ, मेरे देख-रेख में कराये गए कार्यों का जांच कराकर कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा

👉 मैं बिना काम करवाए ही ग्राम सभा के धन को निकल सकता हूं

👉विकासखंड तमकुही और जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर के जिम्मेदार अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा नहीं होता है कोई भी कार्यवाही

👉 इस प्रकार विकासखंड तमकुही से लेकर जिला पंचायत राज्य अधिकारी कुशीनगर तक के कार्यालय में पदासीन जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका इन भ्रष्टाचार के कार्यों में सन्लिप्तता होने हेतु संदिग्ध