January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कासगंज27जून* केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध मेंकॉंग्रेस का प्रदर्शन

कासगंज27जून* केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध मेंकॉंग्रेस का प्रदर्शन

कासगंज27जून* केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध मेंकॉंग्रेस का प्रदर्शन

आज दिनांक 27.06.2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र अमपुर में पूर्व शहर अध्यक्ष व सदस्य उ०प्र० कांग्रेस कमेटी तरुण शर्मा के नेतृत्व में सत्याग्रह कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया। अपने संबोधन में मांग करते हुए पी०सी०सी० सदस्य तरुण शर्मा ने कहा कि केन्द्रसरकार द्वारा बिना किसी परामर्श के जिसतरह से इस गलत नीति को थोपा गया है उससे देश के युवाओं में बड़ा आक्रोश एवं नाराजगी है क्योंकि केन्द्र की तानाशाह मोदी सरकार ने देश के नौजवानों के साथ उनके भविष्य के साथ छल किया है फरेब किया है, कांग्रेस पार्टी जिसने हमेशा राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए और देश के युवाओं के हक की लड़ाई लड़ी है मोदी सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी निरंतर अपनी जंग को जारी रखेगी इस सरकार ने उन युवाओं के स्वप्नों को चकनाचूर कर दिया. है जो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का ख्याब दे रहे थे।

अतः हम (कांग्रेस पार्टी) महामहिम राष्ट्रपति महोदय से विनम्र निवेदन के साथ माँग करते हैं कि इस अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये और देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ न किया जाये।

धन्यवाद।

अरुण भारद्वाज

पप्पू पचौरी

मुलाल

राम कुमार राम नाद शास्त्री

श्री विलास

छोटे सिंह यादव

तरुण शर्मा

पूर्व शहर अध्यक्ष एवं

सदस्य उ०प्र० कांग्रेस कमेटी

3 राजेश धीमर (16 आयुष भारद्वाज

(10) राम लडेटे कौशल शर्मा

श्रीकिशन दिनाकर

(3) प्रेमचन्द्र यादव (14) सतीस पारासर

ॐ आशीष मिश्र

Taza Khabar