कासगंज04दिसम्बर2022*आज निकाय चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने कीप्रेस वार्ता।
आज निकाय चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा के आवास पर महिला जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने सामूहिक रूप से प्रेसवार्ता की। इस बाबत महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव बिल्कुल सर पर है वार्डों की आरक्षण सूची जारी हो चुकी है। किसी भी वक्त चुनावी तिथियों का एलान हो सकता है । उन्होंने कहा चूँकि कासगंज नगरपालिका सदर सीट पर 25 वार्ड आते है जिसमें 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं। मेरा पूरा प्रयास होगा कि उक्त सभी महिला आरक्षित वार्डों में मजबूत महिला प्रत्याशी उतरे और चुनाव लड़े, । इस संबंध में महिला जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहाँ की सभासद पद का चुनाव लड़ने के इक्छुक आवेदित प्रत्याशी समस्त जनपद कासगंज के अपना आवेदन पत्र महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा के आवास सहावर गेट पर दे सकते है या उक्त फ़ोन नंबर(9149163371) पर संपर्क कर सकते हैं। वही शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि कासगंज शहर से सभासद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति उन्हें अपना आवेदन पत्र दे सकते है या उक्त नंबर पर(9927753503) उनसे संपर्क कर सकते हैं इस दौरान वार्ता में पूर्व शहर अध्यक्ष तरुण शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।