कानपूर25 सितंबर *पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम ने अभी से जनसंपर्क के अभियान की शुरुआत कर दी
पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम आज की डेट में सपा के प्रत्याशी हैं उन्होंने आने वाले चुनाव के आगाज में जनसंपर्क शुरू कर दिया है वह लोगों की परेशानियों का भी निवारण शुरू कर दिया है और भविष्य में डेवलपमेंट का भी वादा किया है उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पूर्व में जब वह विधायक थे तो उन्होंने कौन-कौन से महत्वपूर्ण कार्य कराए जो कि विकास के लिए एक अहम भूमिका रखते हैं जैसे कि कानपुर में मेट्रो चलाने की स्वीकृति प्रदान कराना, गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ रोड तथा सड़क बनवाना , एचबीटीआई एवं रामा डेंटल को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाया, हैलट में 100 बेडो का न्यूरोसाइंस सेंटर जनता के लिए बनवाया ऐसे ना जाने उन्होंने कितने काम जनहित के लिए किए और उनका आगामी प्रयास है कि यदि वे जीत जाते हैं और सपा की सरकार बनती है तो यह सारे वादे साथ में गरीबों को पेंशन व बेरोजगारी भत्ता ₹2000 प्रतिमाह मिलेगे और यहां तक कि कानपुर में पीजीआई बनवाना यह सपा सरकार का वादा है
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।