कानपूर10अक्टूबर*जद नेता की बहू से दबंग हॉस्पिटल कर्मी ने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी*
कानपुर जद नेता हामिद हुसैन की बहू से एक बेगम पुरवा स्थित वारिस हॉस्पिटल के कर्मी ने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी जद नेता की बहू डिलेवरी के दौरान हुए ऑपरेशन के टाके कटवाने गई थी हॉस्पिटल जहाँ उसके साथ हॉस्पिटल कर्मी ने जद नेता हामिद हुसैन की बहू के साथ अभद्रता की है दबंग हॉस्पिटल कर्मी ने इससे पहले भी कई इलाके के लोगो से अभ्रदता की है
पीड़ित महिला जब ऑपरेशन के टाके कटवा रही थी तो कमरे के बाहर खड़ा हॉस्पिटल कर्मी अभद्र भाषा में चिल्ला कर बोल रहा था
महिला ने उसकी अभद्र बातो की शिकायत करने को कहा तो दबंग हॉस्पिटल कर्मी कहेंने लगा जिससे शिकायत करना हो कर देना मेरे बोश के पावर के आगे किसी की नही चलती है
जद नेता ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों ईमेल कर कमीश्नर को मिल कर ज्ञापन दिया है।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण