कानपूर नगर १७ जनवरी २६ *संपूर्ण समाधान दिवस में गूंजे जमीन, राशन और वोट के मुद्दे, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
कानपुर/बिल्हौर शनिवार को ब्लॉक सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं खुलकर सामने आईं। बैठक सीएमओ हरिदत्त नैमी, डीसीपी एमएस काशिम अबीदी, एसडीएम डॉ. संजीव कुमार दीक्षित, तहसीलदार अभिनव चंद्रा और एसीपी मंजय सिंह ने जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रधान रहते गरीब क्रय किया पट्टा बाद में खरीदा, अब कब्जे का विवाद
चौबेपुर ब्लॉक के देवपालपुर गांव निवासी अरुण बाजपेई ने बताया कि ग्राम प्रधान रहते उन्होंने 1992 में ग्राम समाज की भूमि पर गरीबों को पट्टा दिया था। बाद में विवाद के चलते वर्ष 2002 में उन्होंने वही भूमि क्रय कर ली। आरोप है कि उनके भोपाल में निवास के दौरान पड़ोसियों ने उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया और गोबर डालने लगे। डीएम ने लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया।
गरीबों की सूची बनी, कार्ड अब तक नहीं
देवहा गांव की ग्राम प्रधान तारावती ने बताया कि अगस्त 2025 में खुली बैठक में 15 नए भूमिहीन गरीब परिवारों के अन्त्योदय कार्ड के लिए सूची बनाई गई थी, लेकिन पांच माह बाद भी कार्ड नहीं बने। डीएम ने मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेखपाल पर रिश्वत लेकर कब्जा कराने का आरोप
कांशीराम निवादा गांव निवासी तेज सिंह ने ग्राम प्रधान के पति और लेखपाल पर पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया। शिकायत के बावजूद लेखपाल की सह पर उन पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।
शिवराजपुर कस्बा निवासी शिक्षिका शुभ्रा ने बीएलओ पर मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप लगाया। डीएम ने फार्म-6 भरवाकर जांच कराने के निर्देश दिए।तहसील दिवस के दौरान ब्लॉक परिसर में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया। जिससे दिव्यांगों की जांच, रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक खाता और उनके लिए सरकारी योजनाओं से संबंधित आवश्यक प्रपत्रों व उनके आवेदन के लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा कैंप लगाए गए।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*