कानपुर4अक्टूबर23*कन्नौज से चलकर शौर्य जागरण यात्रा बिल्हौर ककवन होते हुए रसूलाबाद से कानपुर पहुंचेगी।
बिल्हौर गंगुपुर जय श्री बालाजी कोल्ड स्टोरेज से दीप प्रज्वलित कर शौर्य जागरण यात्रा का सुभारंभ किया गया है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निका
लकर बिल्हौर पहुंच रही है । हिंदू संगठन के कई पदाधिकारी शामिल है विहिप कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अनुभव शंकर कटियार के नेतृत्व में निकाली गई शौर्य जागरण यात्रा जिसमे प्रांतीय संगठन के पदाधिकारियों का साथ में रहना हुआ है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चल रही शौर्य जागरण यात्रा का स्वागत बाला जी कोल्ड स्टोरेज गांगूपुर में का० जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अनुभव कटियार शंकर द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया गया हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्हे संगठन के साधु संत ने संबोधित कर मार्गदर्शन किया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।