कानपुर31जुलाई2023*डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के निर्देश पर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया।*
कानपुर नगर से साहेब आलम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
*कानपुर।* रविवार को शाम होते ही ही डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी के दिशा निर्देश पर शहर भर में चला वाहन चेकिंग अभियान।
कालपी रोड स्थित फजल गंज थाना क्षेत्र के चार खंबे चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर किए गए चालान एच.एस.आर.पी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने,आदि को लेकर हुई वाहन चेकिंग।
टी.एस.आई बृजेश यादव, टी.एस.आई योगेंद्र द्विवेदी ने होमगार्ड की टीम लेकर चारों रास्तों को कर दिया था लाक। फंसे वाहन चालक गिड़गिड़ाते रहे चालान रोकने के लिए। रविवारीय अवकाश के चलते सड़कों पर छाया था सन्नाटा। चेकिंग के दौरान चौराहे पर रहा अफरा-तफरी का माहौल।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट