कानपुर30जुलाई23*ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग, च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
अधिकतम (डिग्री०से०) : 33.8 (-1.8)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.8 (+0.8)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 83 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 85 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 7.4 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- दक्षिण-पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 10.2
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 30 जुलाई से 03 अगस्त 2023 के मध्य
मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ हल्की बर्षा होने की संभावना है।
डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[30/07, 3:37 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
उत्तरी ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मॉनसून ट्रफ निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र गंगानगर, हिसार, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना और बांकुरा से होकर गुजर रही है, और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी सेंट्रल बैंक ऑफ बंगाल तक जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.6 किमी ऊपर है। पश्चिमी विक्षोभ को समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक निम्न दबाव की रेखा के रूप में बना हुआ है। यह 70 डिग्री पूर्व से उत्तर और 30 डिग्री उत्तर देशांतर के साथ चल रही है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें