कानपुर30जुलाई2023*मन की बात प्रसारण कार्यक्रम को भाजपा बूथ पनकी में सुना गया ।*
जनता पार्टी के उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत बूथ नंबर 122 की बूथ अध्यक्ष मीना सिंह के निज निवास में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी जी के 103 वां मन की बात के कार्यक्रम को टीवी के प्रसारण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व सदस्य गणों के द्वारा प्रसारण कार्यक्रम को देखा गया । देश के प्रधानमंत्री का मन की बात प्रसारण कार्यक्रम प्रातः 11:00 से प्रारंभ होकर 11:30 बजे तक चला । जिसके द्वारा प्रधानमंत्री ने योग करने व महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ फुटबॉल खेलो के बारे में विस्तृत ज्ञान का साझा किया गया । ब्राजील में खेले जाने वाले मुख्य खेल फुटबॉल को माना गया है । इस खेल को भारत में भी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बिचारपुर में खेले जाने वाले फुटबॉल के बारे में चर्चा की गई । जिसे मिनी ब्राजील के रूप में जाना जाने लगा है । जिसे भारत में बढ़ावा देने के लिए लोगों से फुटबॉल खेलो अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान के साथ-साथ देश की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी आम जनमानस तक जानकारी देने का कहा गया । इस प्रसारण कार्यक्रम के जरिए लोगों में आपस में भी चर्चा करके जानकारी हासिल की गई। जिसे जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया गया । मन की बात के प्रसारण कार्यक्रम में लोगों ने एकाग्र होकर टीवी पर निगाह बनाए रखी । देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण को सुनकर प्रफुल्लित हुए और कही गई प्रत्येक बातों को ध्यान से सुना गया । एवं उनका अनुसरण करने के लिए संकल्प लिया गया और लोगों के द्वारा इस प्रसारण कार्यक्रम में और अधिक लोगों को इकट्ठा कर सुनने के लिए प्रेरित किया गया । इस मौके पर सत्येंद्र नाथ पांडे (जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर क्षेत्र ) आरती त्रिपाठी (क्षेत्रीय पार्षद स्वराज नगर पनकी) चंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट ललित उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी , सुमन पांडे , अर्चना शुक्ला, मुन्नी जोशी, विटान द्विवेदी , यशोदा शर्मा , शिप्रा सक्सेना , रामसुख तिवारी ,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट