*कानपुर बिग ब्रेकिंग*
कानपुर29फरवरी24*पैसे और रसूक की हनक में दबंगो का कहर जारी।
कानपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक।
*पीड़ित का आरोप दबंग पिता / पुत्र ने पांच फीट ऊंची बाउंड्री को ढहा दी।
*पीड़ित ने आठ वर्ष पूर्व करायी थी राजिष्ट्री , जबकि आरोपियों ने मात्रा दो माह पूर्व करायी हैं राजिष्ट्री।
*पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिता पुत्र जबरन औने पौने दामों में प्लाट बेचने का बना रहे है दबाव।
*दबंग ठेकेदार का सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार की हो चुकी है जांच।
*बेचने से मना करने पर दबंगो ने डेढ़ दर्जन लोगों के साथ जाकर गिरा दी दिवाल।
*पीड़ित ने थाना पुलिस से न्याय की लगायी गुहार , लेकिन पुलिस प्रशासन से भी पीड़ित को नही मिली।
*मदद*वही पुलिस ने पीड़िता और उसके भाई पर उल्टा मारपीट करने का दर्ज किया मुकदमा।
*थक हार कर प्रार्थनी पहुंची कमिश्नर के दरबार कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश।
*पूरा मामला चौबेपुर बेला रोड़ स्थित नई बस्ती शिव शक्ति गेस्ट हाउस के सामने का हैं।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….