[29/06, 6:40 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *मीडिया अपडेट थाना सचेण्डी एक्सीडेन्ट प्रकरण*
थाना सचेण्डी क्षेत्रान्तर्गत एक डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 77 एम 4910 के चालक द्वारा अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु कन्हैया लाल हॉस्पिटल सचेंडी पहुंचाया गया जहां से उसको उचित उपचार हेतु एलएलआर हॉस्पिटल हैलट रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों को सूचना कर दी गई है लॉ एण्ड आर्डर ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
[29/06, 6:59 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कानपुर ब्रेकिंग
फरियाद लेकर चौकी आई युवती से अश्लील चैट करने पर दरोगा हुए निलंबित।
अश्लील चैट कर रहे दरोगा का व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट हुआ वायरल।
अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दरोगा शुभम सिंह हुए निलंबित।
मामा के गायब होने की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी युवती।
दरोगा शुभम सिंह ने युवती को अकेले घर आने का व्हाट्सएप में किया मैसेज।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी में तैनात है दरोगा शुभम।
[29/06, 7:02 pm] +91 94556 42384: *कानपुर देहात ब्रेकिंग*
लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पशु गौशाला बना शोपीस
उच्च अधिकारियों के आने की सूचना पर 4 दिन के लिए रखे गए थे गोवंश
चारा पानी ना मिलने से जाली तोड़कर भागे गोवंश
आवारा गोवंश से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीण
निरीक्षण करने पर मिला गोदाम में मात्र सूखा भूसा
पानी चरही व भूसा चरही बने शोपीस
ग्रामीणों ने बताया लिखा पढ़ी में लगे 2 केयरटेकर
गौशाला में लगा रहता 24 घंटे ताला
जिम्मेदार अधिकारी बने अनजान
विकासखंड रसूलाबाद के ग्राम पंचायत मानपुर गजेन का मामला
[29/06, 7:17 pm] +91 94556 42384: *कानपुर देहात ब्रेकिंग*
रात के अंधरे में धड़ल्ले से निकल रहे है बालू मौरम से भरे ओवरलोड डम्फर,
देर रात सैकड़ों की संख्या में निकल रहे है ओवरलोड डंफर,
ओवरलोड बड़े वाहन बिना नम्बर प्लेट के हाइवे में फर्राटा भरते आ रहे है नजर,
अधिकारियों के नजर के सामने से गुजर रहे हैं बालू मौरम से भरे ओवरलोड वाहन,
खनिज विभाग RTO पर उठ रहे है कई सवालिया निशान,
जनपद कानपुर देहात क्षेत्र के भोगनीपुर की ओर से रायपुर की तरफ रात के अंधेरे में निकाले जा रहे है बालू गिट्टी मौरम से भरे ओवरलोड डम्फर,
[29/06, 7:21 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: 🅰️दिल्ली।जल्दी ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में होगा विस्तार कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी, सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को भी मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह!!
[29/06, 7:21 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: 🅰️सहारनपुर।विधायक दल नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में रालोद विधायक दल प्रतिनिधिमंडल ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद से मुलाकात कर हाल जाना।।
[29/06, 7:21 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बिल्हौर
ब्रेकिंग
उत्तरीपुरा चौकी के निकट उतरी कस्बे में ट्रक ड्राइवर ने खलासी को कुचला मौके पर मौत
स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद
ट्रक ड्राइवर व खलासी एक ही गांव के निवासी मदारा
[29/06, 7:28 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: शिवराजपुर नगर पंचायत के अधिकारियों का यह काम अब अच्छा किया है को शाम का कूड़ा शाम को उठाने लगे है।फिलहाल आज शाम अभी कस्बे के दुकानों के बाहर झाड़ू लगाई जा रही है और कूड़ा उठाया जा रहा है
[29/06, 7:39 pm] +91 78004 93209: कानपुर- फरियाद लेकर चौकी आई युवती से अश्लील चैट करने पर दरोगा हुए निलंबित!!
अश्लील चैट कर रहे दरोगा का व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट हुआ वायरल!!
अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दरोगा शुभम सिंह हुए निलंबित!!
मामा के गायब होने की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी युवती!!
दरोगा शुभम सिंह ने युवती को अकेले घर आने का व्हाट्सएप में किया मैसेज!!
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी प्रभारी थे दरोगा शुभम सिंह!!
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*