कानपुर29जुलाई23*पनकी काशीराम कॉलोनी में हुसैन की याद में ब्लॉक नंबर 266 में ताजिया रखी गई।
कानपुर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
अस्सलाम वालेकुम आप देख रहे हैं कानपुर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपी आज तक हर साल की तरह इस साल भी पनकी काशीराम कॉलोनी में हुसैन की याद में ब्लॉक नंबर 266 में ताजिया रखी गई कुरान खानी शहादत नामा होती रही 29 तारीख को दाल रोटी और शरबत का इंतजाम भी रखा गया जिसमें हर धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मांगी अपनी अपनी मुरादे दाल रोटी भी खाई और शरबत भी पिया कमेटी में शामिल रहे गद्दी नसीम फहीम बाबू दिन अनीश गुलजार मक्खन लाला शेरु शेखू छोटू साजिद बबलू प्रमोद किशोर आनंद प्रमोद तिवारी रेशमा बेगम अच्छे लालू मुन्ना कल्लू हर धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और शांति पूर्वक मोहर्रम के प्रोग्राम को मनाया गया हुसैन की याद में हुसैन से मांगी हुई दुआ खाली नहींं जाएगी नवाज एंगे इतना संभाली ना जाएगी रेशमा बेगम की कानपुर से खास रिपोर्ट जय हिंद जय भारत 29 तारीख सातवां महीना सन 2023
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*