कानपुर29अगस्त21*विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन लाजपत भवन किया गया
विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन लाजपत भवन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। जिसमे बीएचपी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों व कर्मचारियों शामिल हुए। जहां पर सभी सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना 29 अगस्त 1964 को कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व हुई थी। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत हिंदू संगठन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
वही कार्यक्रम पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ कहा कि, सत्ता के लोभियों ने आचार्य चाणक्य, चंद्रगुप्त मौर्य, विक्रमादित्य की धरती भारत की जनता को सिखाया कि किसको पिता और चाचा कहना है। आज चुनौती भारत देश के सामने नहीं, भारत राष्ट्र के सामने है। भारत राष्ट्र खतरे में है, क्योंकि राष्ट्र को चलाने का दायित्व समाज का होता है, देश चलाने का दायित्व तो सरकार का है।
बाइट – पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता हिंदूवादी विचारक
More Stories
मिर्जापुर:13 अगस्त 25 *कोल्डड्रिंक की बोतल में कीड़ा देख भड़का ग्राहक*
कुल्लू13अगस्त25*हिमाचल में उत्तरकाशी जैसा मंजर! कुल्लू में दो जगह फटा बादल; हर तरफ तबाही ही तबाही*
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*