January 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर28अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[28/10, 6:02 pm] Monu shivrajpur: BREAKING

योगी आदित्यनाथ के मंच के करीब पहुंची दहेज प्रथा की पीड़िता

5 माह पहले हुई थी शादी,दहेज कम देने पर ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ससुरालियों ने घर से भगाया, सीएम की जनसभा में फूट फुटकर रोई पीड़िता

हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का मामला
[28/10, 6:03 pm] Monu shivrajpur: *थाना हनुमंत विहार प्रकरण अपडेट*-

प्रकरण के संबंध में अवगत कराना है कि अंजली गौतम पुत्री चंद्रभान सिंह की शादी 25.05.2023 को आशीष कुमार सिंह पुत्र शिवपाल के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो पक्षों में आपस में विवाद की स्थिति बनी हुई थी जिसमें मध्यस्था के लिए दोनों पक्ष महिला थाना परामर्श केंद्र भी गए थे जहा विवाद निपटने के बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से 26.9 2023 को थाने में भी एक लिखित समझौतानामा दिया था जिसमें दोनों पति-पत्नी आपसी सहमति से खुशी-खुशी साथ रहने पर सहमत हुए थे परंतु फिर किसी बात पर विवाद होने के कारण दोनों पक्षों को 23.10. 2023 को थाना परामर्श दिवस पर भी बुलाया गया था *जिसमें काउंसलर्स द्वारा दोनों पक्षों को अग्रिम 30.10.2023 की तारीख दी गई है।*
[28/10, 6:26 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

➡आज पावन पूर्णिमा का अवसर है-सीएम

➡यात्रा से जुड़े सभी स्वयं सेवकों का स्वागत-सीएम

➡पूरे देश में हर घर तिरंगा का आयोजन हुआ-सीएम

➡पहली बार हर घर तिरंगा का आयोजन हुआ-सीएम

➡अमृत कलश में कोने-कोने से मिट्टी लाई गई-सीएम

➡अमृत कलश के जरिये कई कार्यक्रम हो रहे-सीएम

➡भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है-सीएम

➡आजादी के अमृत महोत्सव से पीएम ने जोड़ा-सीएम

➡भारत को जी-20 सम्मेलन करने का मौका मिला-सीएम

➡संकट में अब दुनिया भारत की ओर देखती है-सीएम
[28/10, 6:26 pm] Monu shivrajpur: महराजगंज

➡घर से निकली 5 लड़कियां हुई थी लापता

➡पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी

➡SP के निर्देशन में बनाई गई थी टीम

➡पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

➡पुलिस ने सभी लड़कियों को किया बरामद

➡पनियरा क्षेत्र के ग्राम कुआंचाप का मामला

#Maharajganj
[28/10, 7:22 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि वे कानपुर के महाराजपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पद्माकर द्विवेदी द्वारा एडीसीपी ईस्ट आकाश पटेल पर मुर्गा बनाकर पीटने के आरोपों के संबंध में सत्यता ज्ञात करने के लिए कल स्वयं मौके पर जाएंगे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये आरोप अत्यंत ही गंभीर हैं यूपी पुलिस के वरिष्ठ अफसरों पर पूर्व में भी इस प्रकार के आरोप लगे हैं किंतु इनमे ईमानदारी पूर्वक जांच कर कार्रवाई नहीं हुई है।
अतः वे स्वयं मौके पर जाकर तथ्यों की जानकारी कर आगे कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
[28/10, 7:49 pm] +91 95571 84014: गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के 7 लोगो ने की खुदकुशी

गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या की है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना सूरत के पालनपुर जकातनाक रोड की है। जहां शनिवार सुबह पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली.इनमें छः लोगो की जहर खाने से मौत हुई है।एक व्यक्ति ने फाँसी लगाया है।
[28/10, 7:50 pm] +91 95571 84014: शर्मनाक : पुलिस ने एक 73 वर्षीय महिला को उसके ही घर से बचाया है क्योंकि उसकी बेटी ने आरोप लगाया था कि पीड़िता के बेटे और उसकी पत्नी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता आशा रानी की बेटी दीपशिखा द्वारा पुलिस को सौंपी गई वीडियो क्लिप में पंजाब के रोपड़ जिले के एक वकील अंकुर वर्मा, उनकी पत्नी सुधा और एक किशोर को बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करते देखा गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 327, 342 और 323 के साथ-साथ माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर वकील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है
[28/10, 7:51 pm] +91 95571 84014: *लखनऊ : नहीं थम रही आजम एंड फैमिली की मुश्किलें—-*

*आजम खान परिवार पर लगातार कार्रवाई जारी—*

जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन वापस लेगा शिक्षा विभाग

मात्र 100 रुपए में सालाना किराए पर दी थी 41 हजार वर्ग फीट जमीन

पट्टा विलेख की शर्तों के उल्लंघन की जांच के बाद कार्रवाई

शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद वापस ली जाएगी जमीन

2007 में 41 हजार 181 वर्ग जमीन जौहर अली ट्रस्ट को दी गई थी

तत्कालीन सपा सरकार में दी गई थी जमीन

विद्यालय की जमीन पर बने थे डीआईओएस और बीएसए के ऑफिस
[28/10, 7:52 pm] +91 95571 84014: *ये पिद्दी भर की ब्लूटूथ डिवाइस मुन्ना भाइयों के लिए वरदान थी लेकिन एसटीएफ की तेज निगाहों से बच नहीं सकी…..*

कंपटीशन एग्जाम में मुन्ना भाई इस डिवाइस के माइक को कान में डालकर आंसर सुनते थे.. आज पीईटी परीक्षा में ऐसे ही नकल करते 5 लोग दबोचे गए.. वीडियो देखिए कैसे करते हैं इस्तेमाल..
[28/10, 7:52 pm] +91 95571 84014: #lalitpur

👉🏿CBI की टीम ने PNB बैंक के फील्ड अफसर को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा

👉🏿दलाल को भी घूस लेते रंगे हाथों दबोचा

👉🏿किसान से 7 लाख की KCC कार्ड लोन के नाम पर मांगी थी रिश्वत

👉🏿CBI की टीम ने दलाल और अफसर के घर पर ली तलाशी

👉🏿ललितपुर जिले के महरौनी कस्बा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा महरौनी का मामला
[28/10, 7:52 pm] Monu shivrajpur: *Update*

*गाजियाबाद में मोबाइल के लिए छात्रा की जिंदगी दांव पर लगाने वाला बोबिल उर्फ बलवीर गिरफ्तार। एनकाउंटर में पैर में गोली लगी। साथी जितेंद्र फरार है। लूट के दौरान ऑटो से गिरकर घायल हुई छात्रा ICU में एडमिट है। उसे कल से होश नहीं आया है।*
[28/10, 8:47 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

मैच को लेकर पुलिस ने बढ़ाई स्टेडियम की सुरक्षा

इकाना में 600 पुलिसकर्मी अतिरिक्त किए गए तैनात

ड्रोन और सीसीटीवी से पुलिस करेगी निगरानी

स्टेडियम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस रहेगी तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर कई सामान ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

सिक्के इयरफोन ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध

स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे दर्शक

स्टेडियम के अंदर मिलेगा निःशुल्क पानी, बढ़ाए गए स्टॉल

भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के चलते सुरक्षा बढ़ाई गयी
[28/10, 9:41 pm] Monu shivrajpur: वकील ने जज की गाड़ी रोकर पकड़ा कालर, कोर्ट परिसर के बार रोकी जज की गाड़ी; देखें वीडियोl

हमीरपुर में वकील रामदास सविता ने डकैती कोर्ट के जज का कालर पकड़ लिया।

जज को जान से मारने की धामकी दी। पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता से जज को बचाया।
पुलिस ने वकील को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। जज ने अधिवक्ता के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बार एसोसिएशन ने रामदास की सदस्यता की रद्द कर दी।
[28/10, 9:46 pm] Monu shivrajpur: ब्रेकिंग. ….

*कानपुर_फर्राटा भर रहे वाहन का फिर दिखा कहर,*

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को मारी टक्कर

दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,महिला गंभीर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान महिला को किया कानपुर रेफर

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना के दौरान शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

परिवार में मचा कोहराम

मामले की जांचकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

*सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल और बावन गांव के मध्य की घटना।*
[28/10, 9:50 pm] Monu shivrajpur: महाराजपुर ब्रेकिंग

ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

महराजपुर के सरसौल स्टेशन की घटना

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.