कानपुर27दिसम्बर23*एडीसीपी आकाश पटेल व सर्विलांस टीम ने छः घंटे जांच पड़ताल की।
शिवराजपुर से राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
कानपुर बिल्हौर (शिवराजपुर) मंगलवार को सीएचसी में बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला का 3 वर्षीय मासूम सत्यम बच्चे को एक अज्ञात महिला लेकर फरार हो गई सीसीटीवी फुटेज में महिला के गोद में बच्चा देखा गया है 24 घंटे से समय बीतने पर सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कई अहम सबूत एकत्रित किए है क्षेत्र के रवालालपुर गांव निवासी अरुणा देवी पत्नी नीलू कुशवाहा का तीन वर्षीय मासूम बच्चा सत्यम सरकारी अस्पताल से गुम हो गया था वही पुलिस की 10 टीमों ने देर रात तक बच्चे को खोज निकाला था थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर पटेल वरिष्ठ उपनिरीक्षक बोध स्वरूप सिपाही सोनू चाहर के साथ सर्विलांस टीम और कई टीमें बच्चे के खोजबीन में लगाई गई थी
एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया की बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है बच्चे को देखकर उसकी मां ने पुलिस को धन्यवाद कहा है जनपद और क्षेत्र मे पुलिस की भूरी भूरी प्रसंसा की गई
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें