कानपुर25जुलाई2023*नगर निगम के पार्क में मंदिर निर्माण पर विवाद।
कानपुर नगर से महेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।
पार्क में मंदिर निर्माण पर विवाद, नगर निगम ने निर्माण कार्य रुकवा कर जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त किया।
रतनपुर कॉलोनी के शताब्दी नगर योजना के पार्क में मूर्ति रख मंदिर निर्माण विवाद में नगर निगम द्वारा जेसीबी चलाकर किया अतिक्रमण मुक्त।
कानपुर महानगर के रतनपुर कॉलोनी पनकी में शताब्दी नगर योजना के अंतर्गत बने पार्क में स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर निर्माण विवाद में पुलिस ने कार्रवाई कर पार्क को अवैध कब्जे से अवमुक्त कराया गया। थाना क्षेत्र पनकी के अंतर्गत रतनपुर चौकी क्षेत्र में विकसित शताब्दी नगर योजना में बने केडीए के पार्क में लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। जहां मोहल्ले के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण की सहमति बनी तो एक राय होकर मंदिर निर्माण के चबूतरा बनाकर शिवलिंग को रखकर शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था।जिसका कुछ लोगों द्वारा विरोध कर उसे रोका गया मामला पुलिस के पास पहुंचने से दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल पैदा हो गया। 3 दिन पूर्व मंदिर निर्माण की प्रक्रिया होने पर पुलिस द्वारा सतर्कता बनाकर माहौल खराब ना होने के लिए मौके पर पुलिस ड्यूटी लगा दी गई वही आज मोहल्ले के लोगों द्वारा इकट्ठा होकर मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम प्रस्तावित था कि जैसे मोहल्ले के महिलाओं व पुरुषों द्वारा पार्क में शिव मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाने लगी तो लोगों ने कंट्रोल संख्या 112 पर सूचना देकर पार्क में बन रहे अवैध मंदिर निर्माण से अवगत कराया।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मना कर दिया परंतु संख्या में अधिक लोगों के होने के कारण माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों का विरोध थाना पनकी पहुंचा तो पनकी पुलिस सक्रिय होकर मामले को शांत कराने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को सूचना कर मौके पर अधिकारियों को बुलाकर शांति माहौल बनाए रखने हेतु पार्क में बन रहे अनाधिकृत शिव मंदिर का कार्य रोका गया।और पार्क में किए गए अवैध तरीके से कब्जे को खाली कराने का आदेश दिया गया मौके पर माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल ने पहुंच कर मामले को शांत कराया गया और पार्क में किए गए अतिक्रमण को मुक्त करा दिया गया जिससे शांति का माहौल हो गया साथ ही पार्क में पड़े मलवा को साफ करवा दिया गया। लोगों का मानना है कि नगर निगम व पुलिस की कार्रवाई के चलते लोगों द्वारा मंदिर निर्माण प्रक्रिया को रोकना गलत है जबकि जिले में हर एक पार्क में मंदिर निर्माण है जिन्हें नहीं रोका गया मंदिर निर्माण से लोगों की भावनाओं में ठेस पहुंची है देवस्थान पास में होने के कारण क्षेत्रीय महिलाओं के लिए पूजा स्थल होना भी अत्यंत आवश्यक होता है पार्क में जेसीबी के द्वारा मलबे को निकाल कर बाहर पहुंचा दिया गया है मौके पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात है जिससे माहौल खराब ना हो प्रभारी निरीक्षक पनकी रत्नेश सिंह ने बताया कि पार्क को पूरी तरह से नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर खाली करा दिया गया है अब मोहल्ले के लोगों द्वारा पार्क का सुंदरीकरण करा कर बच्चों के मनोरंजन पार्क के रूप में बनाए जाने की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट