कानपुर24दिसम्बर23*” बिल्हौर की धरती पर हुआ रामायण के श्री राम का आगमन “
नब्बे के दशक में रामानंद सागर द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल के सबसे चर्चित , पौराणिक , लोकप्रिय एवं ऐतिहासिक धारावाहिक ‘ रामायण ‘ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की भूमिका को अपनी अद्भुत कला और अभिनय शैली के द्वारा अभिनीत करने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल जी का आज शाम बिल्हौर की धरा पर आगमन हुआ , ये बिल्हौर क्षेत्र के लिए भी कुछ खास पल थे | अपने प्रिय अभिनेता को अपने बीच पाकर सभी लोगों में भी आनंद छा गया | बिल्हौर नगर की जनता जनार्दन ने भी अरुण गोविल का स्वागत सम्मान और माल्यार्पण किया |
विशेष :- भगवान श्रीराम जी का संपूर्ण जीवन चरित्र ही हम सभी मानवों के लिए प्रेरक है | अत : किरदार को अपने बीच पाकर , उनका स्वागत सत्कार करके ही केवल खुश न हों बल्कि उन्होंने जिस चरित्र को जिया है उन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन चरित्र से कुछ सीखकर उसे अपने जीवन में उतारने का भी प्रयास हम सभी का होना चाहिए |
अजय कान्त बाजपेयी ( समाजसेवी )
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट